आज जिला पुखरायां के राजपुर प्रखंड में विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी का शास्त्र पूजन कार्यक्रम किया गया
बुराई का डटकर मुकाबला करना है
आज जिला पुखरायां के राजपुर प्रखंड में विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी का शास्त्र पूजन कार्यक्रम किया गया
कार्यक्रम की मुख्य वक्ता मातृशक्ति प्रांत संयोजिका डॉ सीमा जादौन जी ने कहा नारी अबला नहीं सबला है हमारी बहनों को शिक्षा के साथ-साथ शारीरिक व मानसिक विकास होना आवश्यक है हमारी बहनों को तलवार से लेकर बंदूक चलाना सब आना चाहिए इसके लिए दुर्गा वाहिनी मातृशक्ति के वर्ग में प्रशिक्षण करना होगा। विधर्मियों के चक्कर में नहीं पढ़ना है उनको सबक सिखाना है बुराई का डटकर मुकाबला करना है
कार्यक्रम मे मातृशक्ति प्रांत संयोजका सीमा जादौन जी प्रांत संयोजका दुर्गा वाहिनी अवनी राजपूत जी दुर्गा वाहिनी विभाग संयोजका वैशाली जी कार्यक्रम संयोजक यशवंत यदुवंत प्रांत गौ रक्षा प्रमुख जिला मंत्री कमलेश जी जिला सह मंत्री पवन जी धर्म प्रचार प्रसार प्रमुख मयंक जी जिला बलोपासना प्रमुख बजरंग दल प्रदुमन जी प्रखंड अध्यक्ष आशीष बिश्नोई प्रखंड संयोजक शिवम बिश्नोई नगर संयोजक आंचल तिवारी राज नारायण सिंह महादेव सिंह राजीव सोनी रामजीत गोलू एवं जिला प्रखंड व नगर के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे