एसटीएफ एवं सिकंदरा पुलिस के संयुक्त प्रयासों से चरस (मादक पदार्थ )की तस्करी करने वाले गिरोह का एक सदस्य आया गिरफ्त में
गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से बरामद हुआ है 6 किलो 475 ग्राम चरस, पुलिस के मुताबिक बरामद मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत बताई जा रही है 32 लाख50 हजार रुपए
कानपुर देहात-एसटीएफ व थाना सिकन्दरा पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुये उ0प्र0, पंजाब व हरियाणा राज्यों में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया…..
गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से लगभग 6.50 किलोग्राम मादक पदार्थ (चरस) बरामद हुआ है पुलिस के मुताबिक बरामद मादक पदार्थ चरस की अनुमानित कीमत लगभग 32 लाख 50 हजार रूपये है
बताते चलें कि अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर आलोक सिंह व पुलिस महानिरीक्षक रेन्ज कानपुर प्रशान्त कुमार के कुशल मार्गदर्शन व पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में एवं श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0टी0एफ0 को प्राप्त हो रही सूचनाओं के क्रम में बिहार राज्य से उ0प्र0, पंजाब, हरियाणा व अन्य स्थानों पर छोटे व बडे वाहनों में छिपाकर मादक पदार्थ (चरस) की तस्करी करने वाले संगठित गैंग पर प्रभावी कार्यवाही करते हुये इनसे बरामदगी तथा इनकी गिरफ्तारी किये जाने हेतु समस्त टीमों/ईकाइयों को निर्देशित किया गया था….जिसके फलस्वरूप एस0टी0एफ0 की फील्ड यूनिट कानपुर नगर व थाना सिकन्दरा पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये दिनांक- 02.12.2023 को मुखबिर खास से प्राप्त सूचना के आधार पर लकी ढाबा के पास थाना सिकन्दरा से एक नफर अभियुक्त परवेज आलम पुत्र अलताज मिया निवासी वार्ड न0 9 मोहल्ला हरईया थाना रकसौल जिला पूर्वी चम्पारण (बिहार) को मय 6 किलो 475 ग्राम नाजायज चरस व 410 रूपये के साथ गिरफ्तार कर लिया गया
पुलिस ने बताया किअभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना सिकन्दरा पर मु0अ0सं0 232/2023 धारा 08/20/22/60 NDPS ACT पंजीकृत किया गया है,.. तथा गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष नियमानुसार प्रस्तुत कर जेल भेजा जा रहा है…. अपर पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात राजेश पांडेय एवं क्षेत्राधिकारी सिकंदरा प्रिया सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछने पर जुर्म का इकबाल करते हुए बताया गया है कि वह बिहार राज्य का रहने वाला है चरसकी तस्करी करने वाले लोगों का एक संगठित गिरोह है जो कि चरस की तस्करी उ0प्र0 व पंजाब, हरियाणा व अन्य स्थानों पर छोटे व बडे वाहनों में छिपाकर करके धन अर्जित करते हैं . .. 2 दिसंबर को इसी प्रकार गिरफ्तार अभियुक्त शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद जा रहा था इसी दौरान उसे पुलिस ने पकड़ लिया
उक्त आरोपी की गिरफ्तारी करने मेंउ0नि0 राहुल परमार एसटीएफ टीम कानपुर नगर, हे0का0 अशोक राजपूत एसटीएफ टीम कानपुर नगर, हे0का0 धीरेन्द्र सिंह एसटीएफ टीम कानपुर नगर, हे0का0 अरविन्द सिंह एसटीएफ टीम कानपुर नगर,उ0नि0 शोभित कटियार थाना सिकन्दरा कानपुर देहात,का0 735 नीरज सिंह थाना सिकन्दरा कानपुर देहात,का0 314 कुंजबिहारी थाना सिकन्दरा कानपुर देहात,चालक का0 609 गौरव कुमार थाना सिकन्दरा कानपुर देहात का सराहनीय योगदान रहा