जगजीवनपुर गांव में ईद मिलादुन्नबी कार्यक्रम का आयोजन
जगजीवनपुर गांव में ईद मिलादुन्नबीप्रोग्राम की सरपरस्ती कारी शमशाद साहब ने की, कारी शमशाद चिश्ती साहब ने तिलावत से प्रोग्राम का आगाज़ किया।
कानपुर देहात:-अकबरपुर कस्बा क्षेत्र के जगजीवनपुर गांव में ईद मिलादुन्नबी का कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस प्रोग्राम की सरपरस्ती कारी शमशाद साहब ने की, कारी शमशाद चिश्ती साहब ने तिलावत से प्रोग्राम का आगाज़ किया। छोटे-छोटे बच्चे आफताब, सलीब, शालू ने अपना अपना उम्दा कलाम पेश किए, हाफिज सईद रजा ने “रहमत बरस रही है मोहम्मद के शहर में ” कहकर शमा बांधा।
हाफिज लियाकत साहब ने लोगों को खिताब फरमाते हुए कहा कि अल्लाह ने हमें पैदा किया है हमारा मालिक- ए -हकीकी वही है हमें अपनी हकीकत पर गौर करना चाहिए अपने आमाल अखलाक को बेहतर बनाने की हमेशा कोशिश करनी चाहिए उन्होंने आने वाली शबे बरात निजात की रात में इबादत करके अपने रब को राजी करने का आह्वान किया.
धोखे खामीर से आए हुए मौलाना साहब ने कलाम पेश करके माहौल को अपना बना लिया।
हाफिज शहादत साहब ने इल्म की अहमियत पर बेहतरीन बयान फ़रमाया लोगों को बयान बहुत पसंद आया।
जनाब इस्लाम मंसूरी, इसराइल मंसूरी भाई जान, मो बबलू, फिरोज खान, मो भूरे, उस्मान शेख जी, गुफरान, इरफान शेख, मो आरिफ, लुकमान शेख, मो आबिद, अब्दुल, राजू आदि लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे