ASS NEWS PORTALउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

जिले में प्रथम भगवान परशुराम मंदिर का हुआ भूमिपूजन एवम् निर्माण कार्य प्रारंभ,कार्यक्रम में अनेक जनप्रतिनिधि रहे मौजूद

बार एसोसिएशन अध्यक्ष सतीश शुक्ला जी कार्यक्रम में उपस्थित रहे

उन्नाव बांगरमऊ क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा हाफिजाबाद में बाबा बालखन्डेस्वर मंदिर प्रांगण में आचार्यों द्वारा शुभ मुहूर्त में समाज सेवी शंशाक शेखर शुक्ला मंदिर निर्माण समिति अध्यक्ष एवम् उनकी पूरी टीम द्वारा जनपद में बनाने वाला पहला मन्दिर का भूमिपूजन एवम् आचार्य प्रवीण दीक्षित, राजकुमार द्विवेद्वी के द्वारा वेद मन्त्रों से निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ । वहीं सप्ता एवम् बिपक्ष के अनेक लोगों ने भाग लिया, क्षेत्रीय विधायक श्रीकांत कटियार, राजीव बाजपेई पूर्व जलकल महाप्रबंधक लखनऊ , शंशाक शेखर शुक्ला सेवानिवृत्त वायुसेना, शैलेन्द्र कुमार शुक्ला पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष , वरिष्ट नेता अलोक त्रिपाठी,ने पूजन में भाग लिया है ।

 

साथ ही मन्दिर निर्माण समिति के पदाधिकारी संजीव शुक्ल गुड्डू पत्रकार उपाध्यक्ष, आदर्श द्विवेद्वी उपाध्यक्ष, अमित रंजन मिश्रा कोषाध्यक्ष, अतुल शुक्ला महामंत्री, रोहित कुमार पाण्डेय (सीनियर) पत्रकार महामंत्री , महेंद्र मिश्रा, अभिषेक तिवारी, श्याम दीक्षित, हार्षित दीक्षित, आदि लोगों ने कार्यक्रम की ब्यवस्था देखी ।

मंच का संचालन अनुभव शुक्ला हाईकोर्ट अधिवक्ता ने की विधायक श्रीकांत कटियार ने जनपद में बनाने वाले पहला भगवान परशुराम मंदिर के लिए अध्यक्ष शंशाक शेखर शुक्ला और पूरी समिति का आभार व्यक्त किया तथा सहभागिता एवम् मन्दिर को पर्यटन स्थल घोषित करने का आश्वासन दिया
वही बार एसोसिएशन अध्यक्ष सतीश शुक्ला जी कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।तथा मंच से मंदिर में अपनी सहभागिता करने का आश्वासन दिया । पूरे जनपद से सैकड़ों लोग उपस्थित होकर कार्यक्रम को भब्य बनया।

कार्यक्रम में सहकारी समिति अध्यक्ष पुत्तीलाल गौतम, पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष पुष्कर शुक्ला, पूर्व प्रधान रामप्रकाश शर्मा,अन्नत कुमार पाण्डेय , बिमल शुक्ला, ज्ञानेश द्विवेद्वी , हरिओम तिवारी सभासद, बिनोद दीक्षित,सत्यम द्विवेद्वी, राहुल शुक्ला सभासद,रवि दीक्षित ,नूरा तिवारी , मनोज तिवारी,कमल शुक्ला, सत्येन्द्र दीक्षित, ज्ञानेश सिंह, अंकित ,जय नारायण दीक्षित, गौरव बाजपेई ,केदार त्रिवेदी , विवेक शर्मा , अजीत कुमार, बब्लू यादव वंश गोपाल मिश्रा, विवेक अवस्थी, अनूप तिवारी, रमेश दीक्षित, मनीष दीक्षित, अपूर्व शुक्ला , शत्रुघ्न तिवारी, आदि लोग उपस्थित रहे। तथा मन्दिर को भब्य एवम् बिशाल बनाने हेतु हर सम्भव प्रयास की बात कहीं ।

तथा प्रशाद एवम् जलपान की ब्यवस्था हुई । पूरा कार्यक्रम स्थल भक्तिमय गीतों से गूंज उठा ,,एक ही ध्वनि थी जय भगवान परशुराम । । वहां लोगों के चेहरे पर खुशी साफ नजर आ रही थी । क्योंकि जनपद में पहला भगवान परशुराम मंदिर जनपद में भब्य एवम् बिशाल बनाने जा रहा है ।
इसीलिए पक्ष एवम् बिपक्ष के सभी प्रतिनिधि एक ही मंच पर नजर आएऔर कार्यक्रम को सफल बनाया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button