उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़राजनीति
विकास खंड हिलौली की ग्राम पंचायतों में लाखों रुपए की लागत से बने पंचायत भवन पड़े खाली
विकास खंड हिलौली कि ग्राम पंचायत भवनों के नहीं खुलते ताले, गरीब किसान मजदूर ब्लाक तहसील के चक्कर लगाने को मजबूर।
खबर हिलौली उन्नाव से पत्रकार बलवीर कुमार
तेज तर्रार हिलौली ब्लाक प्रमुख दीलीप दीक्षित के आदेशों का भी नहीं दिख रहा असर , ब्लाक प्रमुख श्री दीक्षित ने ब्लाक के पंचायत भवनों में लगातार बैठकें कर सम्बंधितों को आदेशित किया कि गांव का आदमी ब्लाक तहसील के चक्कर न लगाएं उनके सारे काम पंचायत भवनों के माध्यम से हों ।इस बात पर पुरवा विधायक अनिल सिंह भी बल दे चुके हैं, परन्तु ग्राम पंचायत अधिकारियों व प्रधानों की हीलाहवाली के चलते पंचायत भवनों पर ताले ही लटकते मिलते हैं ।
विकास खंड हिलौली की ग्राम पंचायतों में लाखों रुपए की लागत से बने पंचायत भवन, शौचालय सफेद हांथी साबित हो रहे।हो सकता है जब हम लगातार ब्लाक की स्थिति से अवगत करा रहे हैं तो ऐसे में भृष्टाचारी भी सक्रिय हैं।