हिन्दू मुस्लिम एकता की अगुवाई में क़स्बा सिकंदरा में भारत के नक्शे,100 मीटर लंबे तिरंगे के साथ निकाली तिरंगा यात्रा
सिकंदरा कस्बे में निकली विशाल तिरंगा यात्रा में कौमी एकता की मिसाल देखने को मिली
कानपुर देहात
सिकंदरा कस्बे में स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ की विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें प्रशासनिक अधिकारी, नगर के सम्मानित नागरिक,पुलिस,शिक्षक, विद्यार्थी, अभिभावक सहित कस्बा के हजारों नागरिक मौजूद रहे। तिरंगा यात्रा से पहले कार्यक्रम संयोजक परवेज आलम,मौनिश (बाबा फर्नीचर)ने फूल डालकर व तिरंगा पगड़ी टैग लगाकर तिरंगा यात्रा निकाली ।
इस दौरान पुलिस थाना प्रभारी महेश कुमार भी उपस्थित रहे। वहीं लोगों को संबोधित करते हुए लोकप्रिय परवेज आलम ने कहा कि कस्बे में आपसी भाईचारा कायम रखने के लिए गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई। वही दूसरी तरफ परवेज आलम के द्वारा सिकंदरा पटेल चौक पर बनी सरदार पटेल की मूर्ति का माल्यार्पण किया गया और उन्होंने कहा की हमारे पूर्वजो एवम वीर सपूतो नें अपना बलिदान देकर हमको आजादी दिलाई है इस बात को हम लोगों को हमेशा याद रखना चाहिए
जहां सिकंदरा कस्बा सहित ग्रामीण अंचल के लोगों ने प्रतिभाग किया और लोगों में देश की एकता और अखंडता के लिए खासा जोश-खरोश देखने को मिला। वही थाना प्रभारी महेश कुमार नें कहा की हमारे देश मे गंगा जमुनी तहजीब हमेशा बनी रहेगी। सिकंदरा मे हमेशा से ही आपसी भाईचारे का संदेश दिया जाता है।
तिरंगा यात्रा जामा मस्जिद और थाना और पटेल चौक तिराहा से होते हुए पुराने बाजार से वापस थाने, संदलपुर मार्ग होकर थाने के पास बनी शाही जामा माजिद पर थाना प्रभारी महेश कुमार के द्वारा समापन किया गया। तिरंगा यात्रा में शामिल हुए तमाम लोगों का परवेज आलम और मोनिश बाबा आभार प्रकट किया।
इस मौके पर असलम राइन,सुमित कठेरिया, हाफिज यासीन शाही जामा मस्जिद,सीबू खान, कलाम कुरैशी, मेरजा अंसारी, जावेद अंसारी, राजू सभासद, आकाश गौतम सभासद,रामकुमार गुप्ता , प्रमोद कटियार,बबलू,कटियार ,रवीश कटियार.मुस्तकीम बाबा, सानू डॉ, अमन रजा, इमरान अंसारी, असद खान, मजले अंसारी हजारों की तादाद में लोग मौजूद रहे।