कई दिनों से वांछित आरोपी को डेरापुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक नाबालिग बालिका को भगा ले जाने व दुष्कर्म की घटना में वांछित चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।
कार्यालय से प्राप्त जानकारी के आधार पर अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर, जोन कानपुर, आलोक सिंह व पुलिस महानिरीक्षक कानपुर, रेन्ज कानपुर, प्रशान्त कुमार के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में अपराध नियन्त्रण की दिशा में व महिला सम्बन्धी अपराधों की घटनाओं की रोकथाम व खुलासे हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में, दिनांक 04.11.2023 को थाना डेरापुर पर पीडिता के पिता/वादी ने मु0अ0सं0 0155/2023 धारा 376(3)/363/366 भा0द0वि0 व धारा 3/4(2) पाक्सो एक्ट बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया था। उपरोक्त मामले में डेरापुर पुलिस ने कार्यवाही करते हुएदिनांक 19.12.2023 को समय 13.30 बजे नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने व दुष्कर्म की घटना में वांछित चल रहे अभियुक्त कुन्दन कुमार पुत्र रामू निवासी ग्राम बन्दी पुरवा थाना सहायल जनपद औरैया उम्र करीब 21 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर उरसान तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है।उपरोक्त अभियुक्त के गिरफ्तारी करने मेंउ0नि0 अमरेन्द्र प्रताप सिंह चौकी प्रभारी कांधी थाना डेरापुर जनपद कानपुर देहात, हे0का0 हरगोविन्द सिंह थाना डेरापुर जनपद कानपुर देहात का सराहनीय योगदान रहा।