कानपुर देहात के फिरोजपुर गांव में पीडीए की पंचायत बैठक रविवार के दिन संपन्न हुई
कार्यक्रम के आयोजक स्वर्गीय बैजनाथ यादव के सुपुत्र रामू श्यामू ब्रदर्स

कानपुर देहात के फिरोजपुर गांव में पीडीए की पंचायत बैठक रविवार के दिन संपन्न हुई कार्यक्रम के आयोजक स्वर्गीय बैजनाथ यादव के सुपुत्र रामू श्यामू ब्रदर्स ने मंचासीन सपा नेता राष्ट्रीय सचिव अखिलेश कटियार,रमेश कटियार प्रधान फिरोजपुर ,मुन्ना कुरैशी पूर्व चेयरमैन सिकंदरा ,मनोज यादव जिला अध्यक्ष यूथ बिग्रेड ,मीरा कश्यप जिला अध्यक्ष महिला सभा ,सरनाम सिंह जिला अध्यक्ष मजदूर सभा,बबलू राजा जिला अध्यक्ष,पवन कटियार जिला महासचिव अन्य नेताओं का फूल माला पहनाकर गर्म जोशी के साथ स्वागत किया वहीं राशिद नेता नगर अध्यक्ष सपा सिकंदरा व जिला उपाध्यक्ष वसीम कुरेशी,साबिया बेगम पूर्व जिला सचिव महिलासभा,अनुज कटियार जिला पूर्व महासचिव,शिशुपाल कठेरिया बूथ अध्यक्ष ,हर्ष त्रिवेदी जिला सचिव ,हिम्मत सिंह यादव जिला सचिव ,रामनरेश यादव ब्लॉक अध्यक्ष प्रताप बाबू गौतम पूर्व प्रधान ने भी आए हुए सभी नेताओं को फूलमाला पहनाते हुए उनका स्वागत किया।
पीडीए पंचायत बैठक में मौजूद जनता को संबोधित करते हुए सपा नेताओं ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार संविधान खत्म करना चाहती है इनके शासनकाल में महगाई भ्रष्टाचार का बोला बोलबाला है और साथ ही साथ युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है किसान की आय का दूना सपना दिखाने वाले भारतीय जनता पार्टी ने अभी तक किसानों को छला है उन्हें महगी दामों पर खाद बीज खरीदना पड़ रहा है किसान मजदूर युवा सभी इस सरकार में त्रस्त है उन्होंने ओबीसी दलित जातियों को एक साथ संगठित होने का मंत्र दिया साथ ही उन्होंने कहा कि होने वाले चुनाव में जब आप समाजवादी सरकार बनाएंगे तभी इस प्रदेश के वासियों का और आप सभी का भला हो सकेगा बैठक में मुख्य रूप से पधारे नेताओं के सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता व जनता मौजूद रही