किसान सम्मान दिवस के उपलक्ष्य में मिलेट्स रेसिपी प्रशिक्षण, जागरूकता कार्यकम तथा जैविक किसान मेला एवं किसान प्रदर्शनी का होगा आयोजन
किसान सम्मान दिवस' के रूप में समुचित निष्ठा एवं गरिमा के साथ जिलाधिकारी आलोक सिंह कानपुर देहात की अध्यक्षता में इको पार्क माती में प्रातः 10:00 बजे से मनाया जायेगा।
कानपुर देहात शासन के निर्देशों के क्रम उपनिदेशक कृषि ने बताया कि स्व० चौधरी चरण सिंह (मा० भूतपूर्व प्रधानमंत्री जी) के जन्म दिवस दिनांक 23 दिसम्बर 2023 को “किसान सम्मान दिवस’ के रूप में समुचित निष्ठा एवं गरिमा के साथ जिलाधिकारी आलोक सिंह कानपुर देहात की अध्यक्षता में इको पार्क माती में प्रातः 10:00 बजे से मनाया जायेगा।
किसान सम्मान दिवस के उपलक्ष्य में किसान गोष्ठी के०वी०के० प्रशिक्षण मिलेट्स रेसिपी प्रशिक्षण जागरूकता कार्यकम तथा जैविक किसान मेला एवं किसान प्रदर्शनी आयोजित की जायेगी जिसमें कृषि वैज्ञानिको द्वारा कृषि विविधीकरण, जैविक खेती, प्राकृतिक खेती, समूह क्षमता विकास एवं कृषकों को तकनीकी जानकारी दी जायेगी। किसान सम्मान दिवस का आयोजन जनपद स्तर पर ईको पार्क माती में एवं विकास खण्ड स्तर पर जनपद के समस्त विकास खण्डों में आयोजित किया जायेगा। किसान सम्मान दिवस के आयोजन पर मा० जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाएगा।
जनपद स्तर पर कृषि विभाग से चार फसलों में उत्पादकता में प्रथम तथा द्वितीय स्थान पाने वाले 08 कृषकों को, 04 न्यूट्री सीरियल (ज्यार एवं बाजरा) एवं 02 प्राकृतिक खेती करने वाले कृषकों कों, उद्यान विभाग से 08 कृषक, पशुपालन विभाग से 08 कृषक, मत्स्य विभाग से 08 कृषक कुल 38 कृषकों को प्रशस्ति पत्र एवं शॉल देकर पुरस्कृत किया जायेगा तथा प्रथम स्थान पाने वाले कृषक को रू0 7000.00 एवं द्वितीय स्थान पाने वाले कृषक को रू0 5000.00 आर०टी०जी०एस० के माध्यम से कृषकों के खातों में हस्तांतरित किया जायेगा।विकासखण्ड स्तर पर कृषि विभाग से 30 कृषक एवं महिला अग्रणी कृषक, उद्यान विभाग से 10 कृषक, पशुपालन विभाग से 10 कृषक, कुल जनपद से 50 कृषक सम्मानित किये जायेगें।
प्रत्येक कृषक के खाते में धनराशि रू० 2000.00 आर०टी० जी०एस० के माध्यम से कृषकों के खातों में हस्तांतरित किया जायेगा तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। खाद्य सुरक्षा समूह की महिलाओं को एवं स्वय सहायता समूह के सदस्यों को समूह दक्षता प्रशिक्षण दिया जायेगा।
विकास खण्ड स्तर पर सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी कृषि/कृषि रक्षा किसान सम्मान दिवस आयोजित करेगें…
कृषकों को किसान सम्मान दिवस में अपने विभाग से सम्बन्धित सुसज्जित स्टाल लगाकर कृषकों को सम्मानित किया जाएगा।