कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने थनवापुर स्थित मोहन स्वरूप संस आईओसीएल फ्यूल पम्प के शिलापट का फीता काटकर शुभारंभ किया
महान संत परमपूज्य अघोर मूर्ति भईया जी को माल्यार्पण कर सम्मानित किया
उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने थनवापुर स्थित मोहन स्वरूप संस आईओसीएल फ्यूल पम्प के शिलापट का फीता काटकर शुभारंभ कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने थनवापुर स्थित मोहन स्वरूप संस आईओसीएल फ्यूल पम्प के शिलापट का फीता काटकर शुभारंभकरते हुए महान संत परमपूज्य अघोर मूर्ति भईया जी को माल्यार्पण कर सम्मानित किया।
आयोजक मनोज सचान ने विधि विधान से पूजन कर देश एवं समाज के कल्याण की कामना करते हुए कहा कि सरलता ही मनुष्य के जीवन की पहली वो अहम बात है जिसके चलते वो समाज का बेहतर निर्माण कर सकता है। उन्होंने कहा कि आप सत्कर्मों को करते हुए नेक राह पर चले निश्चित ही आप अपने तथा परिवार के सदस्यों के जीवन को बदलने की अहम भूमिका में होंगे।
मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री राकेश सचान तथा मधुप दिवेदी को माल्यार्पण कर अंग वस्त्र भेंटकर मनोज सचान ने सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि कैसे एक छोटे से गांव तथा परिवार के मनोज सचान ने अपना तथा गांव का नाम रोशन किया है।
आज युवा पीढ़ी के लिए मनोज सचान एक आइडल है। अपनी सादगी की बदौलत ही मनोज सचान आज लाखो लाख दिलों पर राज कर रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान आयोजित भंडारे को हजारों भक्तों ने ग्रहण किया।