खेत में पानी लगाने गया गया व्यक्ति मिला मूर्छित हालत में, हुई मौत
मृतक के परिजनों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक केशव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
कानपुर देहात घर से खेत में पानी लगाने के लिए गए रसूलाबाद थाना क्षेत्र के नवलपुर गांव निवासी भगवानदीन पुत्र लाली लोधी खेतों पर मूर्छित अवस्था में पड़े हुए मिले उन्हें बड़ी ही तत्परता के साथ आसपास के खेतों में काम कर रहे लोगों ने उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसूलाबाद पहुंचा जहां पर मौजूद डॉक्टर ने उनका परीक्षण करने के बाद उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के आधार पर रसूलाबाद थाना क्षेत्र के नवलपुर गांव निवासी भगवानदीन पुत्र लाली लोधी अपने घर से अपने खेतों में पानी लगाने के लिए गए थे खेतों में पानी लगाते समय वह अचानक मूर्छित होकर गिर गए खेतों के आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें उनके परिजनों के साथ बड़ी ही तत्परता से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसूलाबाद पहुंचाया जहां पर मौजूद चिकित्सक ने उनका परीक्षण करने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतक के परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की तहकीकात करने के बाद मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है….