घर से जेवरात तथा नगदी लेकर युवती हुई लापता
गुमशुदा युवती की भाई की तहरीर पर रूरा पुलिस ने उपरोक्त युवती के लापता होने की दर्ज की गुमशुदगी, पुलिस उपरोक्त युवती की तलाश में जुटी
कानपुर देहात
रूरा थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बा के नहर पुल के पास एक किराए के मकान में अपने भाई के साथ अपनी ससुराल से आई एक 25 वर्षीय युवती अपने भाई के घर से नगदी तथा जेवरात लेकर अचानक लापता हो गई. उपरोक्त युवती के भाई ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन जब उसका पता नहीं चला तो उसने रूरा थाना पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी है.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के आधार पर रूरा थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बा के नहर पुल के पास प्रमोद तिवारी के मकान में किराए पर रहने वाले सोनू सिंह सेगर पुत्र स्वर्गीय जय सिंह मूल निवासी कारी कलवारी थाना रूरा कानपुर देहात ने 26 अगस्त 2023 को रूरा पुलिस को बताया कि उसकी बहन अभी हाल में अपनी ससुराल से विदा होकर उसके साथ कस्बे के नहर पुल के पास स्थित प्रमोद तिवारी के मकान में आई थी वह प्रमोद तिवारी के मकान में किराए पर रहता है. 26 अगस्त 2023 को उसकी बहन सुबह है अपने घर से ब्लाउज सिलवाने के लिए जाने की बात कह कर अपने घर से निकली थी जो शाम तक वापस नहीं लौटी है उसका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ बता रहा है शिकायतकर्ता ने अपनी बहन के साथ कोई अनहोनी घटना होने का अंदेशा व्यक्त किया जा रहा है
वही शिकायतकर्ता ने पुलिस को यह भी बताया कि उसकी बहन घर से 18 हजार रुपए नगद एवं एवं सोने चांदी के जेवरात भी ले गई है. रूरा पुलिस ने उपरोक्त मामले की गंभीरता को देखते हुए सोनू की तहरीर पर उसकी बहन की गुमशुदगी दर्ज करके विधि का कार्यवाही करनी शुरू कर दी है. यह घटना शहर में गुमशुदगी मामलों के बढ़ते आक्रमण को दर्शाती है, जो कि पिछले कुछ महीनों से बढ़ते हुए हैं। लोग इस परिस्थिति से बहुत चिंतित हैं और उन्होंने स्थानीय प्रशासनिक निकायों से सुरक्षा के मामले में सख्त कदम उठाने की मांग की है।