चोरी के मामले में वांछित दो अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने पासबुक, आधार कार्ड, छोटा पर्स, तथा 3200 रुपए नगद एवं एक मोटरसाइकिल की है बरामद
कानपुर देहात अपराध नियंत्रण की दिशा में लुटेरों व चोरों पर लगातार की जा रही कार्यवाही के क्रम में कानपुर देहात पुलिस को एक और सफलता मिल गई।थाना शिवली पुलिस ने चोरी की घटनाओं में वांछित 02 नफर अभियुक्त गणों को अपने मजबूत सूचना तंत्र के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया।
मालूम हो कि अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर आलोक सिंह व पुलिस महानिरीक्षक रेन्ज कानपुर प्रशान्त कुमार के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में अपराध नियन्त्रण की दिशा में चोरी की घटनाओं की रोकथाम व खुलासे हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में थाना शिवली पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुये थाना शिवली क्षेत्रान्तर्गत अलग-अलग स्थानों पर चोरी की 03 घटनाओं के सम्बन्ध में थाना शिवली पर दिनांक 20.09.2023 को मु0अ0सं0 332/2023 धारा 380 भादवि0, दिनांक 28.11.2023 को मु0अ0सं0 403/2023 धारा 457/380 भादवि व दिनांक 05.12.2023 को मु0अ0सं0 411/2023 धारा 379 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था।
जिसमें विवेचना के क्रम में प्रकाश में आये 02 नफर वांछित अभियुक्त गणों में अमन पुत्र मनोज निवासी ग्राम भगवंतपुर किसान नगर थाना सचेण्डी कानपुर नगर ,अर्जुन पुत्र जयकरण कंजड निवासी ग्राम भगवंतपुर किसान नगर थाना सचेंडी कानपुर नगर को मुखबिर खास की सूचना पर दिनांक 27.12.2023 को थाना शिवली क्षेत्र अन्तर्गत ककरमऊ पुल के पास से मय चोरी के पास बुक, आधार कार्ड , छोटा पर्स व 3200 रुपये व स्पलेण्डर मोटरसाइकिल UP 77 AL 6329 गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि बरामद मोटरसाइकिल को एमवी एक्ट की धारा 207 के तहत सीज कर दिया गया है एवं गिरफ्तारशुदा अभियुक्त गणों को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।उपरोक्त दोनों अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी करने मेंउ0नि0 अंकित यादव थाना शिवली कानपुर देहात, हे0का0 470 धर्मेन्द्र यादव थाना शिवली कानपुर देहात का सराहनीय योगदान रहा।