जनपद कानपुर में मंगलवार को जल ज्ञान यात्रा का हुआ शुभारंभ
मंगलवार को कानपुर देहात में नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की ओर से जल ज्ञान यात्रा को रिद्धि पांडेय ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।
कानपुर देहात मंगलवार को कानपुर देहात में नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की ओर से जल ज्ञान यात्रा आयोजित की गई। यात्रा का शुभारंभ उत्तर प्रदेश शासन की बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती प्रतिभा शुक्ला और बेसिक शिक्षा अधिकारी कानपुर देहात रिद्धि पांडे द्वारा हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया गया।
यात्रा में स्कूली छात्रों ने जल की कीमत को समझा और जल बचाने के लिए लोगों को जागरूक करने की शपथ भी ली। स्कूली बच्चों को जल निगम (ग्रामीण) लैब ले जाया गया। जहां बच्चों ने जल गुणवत्ता की जांच देखी और उसकी उपयोगिता जानी साथ ही पम्प हाउस और सोलर पैनल भी दिखाए गए। कार्यक्रम का आयोजन स्वजन फाउंडेशन एवं साइबर एकेडमी की सहभागिता से संचालित कर अनुश्रवण इकाई कानपुर देहात के शशांक यादव (डी.सी), ज्योति चौधरी (आई.एस.ए समन्वयक), अजमल परवाज खान (परियोजना प्रबंधक) के नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।