जनपद के विभिन्न कॉलेजों के छात्रों तथा छात्राओं ने आईआईटी कानपुर की शोध प्रयोगशालाओं का किया भ्रमण
जिला विज्ञान क्लब, कानपुर देहात के द्वारा विज्ञान लोकप्रियकरण एवं संचार कार्यक्रम के अंतर्गत आईआईटी कानपुर की शोध प्रयोगशाला का भ्रमण व वैज्ञानिक व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित किया गया
कानपुर देहात जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन, सीडीओ लक्ष्मी नागप्पन के मार्गदर्शन व डीआईओएस डा. अचल कुमार मिश्र के कुशल संयोजकत्व में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, उत्तर प्रदेश (विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, उत्तर प्रदेश शासन) द्वारा संचालित जिला विज्ञान क्लब, कानपुर देहात के द्वारा विज्ञान लोकप्रियकरण एवं संचार कार्यक्रम के अंतर्गत आईआईटी कानपुर की शोध प्रयोगशाला का भ्रमण व वैज्ञानिक व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
जनपद के 15 माध्यमिक विद्यालयों के कक्षा 9 से कक्षा 12 के लगभग 100 मेधावी विद्यार्थियों अपने विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ जनपद मुख्यालय माती पहुंचे । जिन्हें डीआईओएस डा. अचल कुमार मिश्र द्वारा हरी झंडी दिखाकर निर्धारित 02 बसों के माध्यम से आईआईटी कानपुर के लिए रवाना किया गया।
विद्यार्थियों ने आईआईटी कानपुर पहुंचकर वहां की शोध प्रयोगशालाओं का भ्रमण किया तथा विद्यार्थियों को आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञों द्वारा वहां की शोध प्रयोगशालाओं के यंत्रों, उनकी कार्यप्रणाली आदि के बारे में जानकारी दी गई। इसके बाद आईआईटी के ही एक हाल में आईआईटी कानपुर के 02- विशेषज्ञ डा. अमेय करकरे, प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष सी.एस.ई, आईआईटी कानपुर तथा अनुराग पाण्डेय, एडटेक एसोसिएट फैकेल्टी, सी.एस.ई.आईआईटी कानपुर के द्वारा वैज्ञानिक व्याख्यान कार्यक्रम भी आयोजित किया गया ।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर अंकुश शर्मा इंचार्ज एसआईआईसी, आईआईटी कानपुर ने विद्यार्थियों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न शैक्षणिक योजनाओं व पाठ्यक्रम के विषय में विस्तार से बताया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डा. अमेय करकरे (प्रोफेसर/विभागाध्यक्ष-सीएसई, आईआईटी कानपुर) ने विद्यार्थियों के लक्ष्य को जानकर उन्हें कम्प्यूटर साइंस व इंजीनियरिंग के विषय में जानकारी दी, विद्यार्थियों ने भी अपने प्रश्न रखकर विशेषज्ञों से मार्गदर्शन प्राप्त किया।
अनुराग पाण्डेय,एडटेक एसोसिएट फैकेल्टी, सीएसई, आईआईटी कानपुर ने इस संस्थान में संचालित सभी विभागों के विषय में जानकारी दी और कहा कि हम लोग भी जनपद कानपुर देहात के विद्यार्थियों के साथ मिलकर उनके कैरियर बनाने में अपना योगदान देंगे, वैदिक गणित विशेषज्ञ सुजीत कुमार ने गणित के सूत्र व नियम की जानकारी देते हुए विद्यार्थियों को नये-नये टिप्स देकर उन्हें गणित विषय को रोचक बनाने के विषय में कहा कि गणित के ज्ञान बिना जीवन अधूरा रह जाता है।
वैदिक गणित विशेषज्ञ गोपाल खन्ना ने विभिन्न खिलोनों का प्रदर्शन करते हुए विज्ञान के सिद्धांतों की जानकारी दी।
कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों द्वारा प्रतिभागी विद्यार्थियों व उनके शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये और अंत में डीसी, जिला विज्ञान क्लब, कानपुर देहात धर्मेश द्विवेदी, प्रधानाचार्य संध्या राजपूत, भोपाल सिंह यादव, मिथिलेश सिंह, व दीपक द्विवेदी ने अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट किये ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से फूल सिंह, सुशील कुमार, संजय यादव, मो. जहीर, गोविंद सिंह, देवेन्द्र कुमार,नीलिमा, उर्मिला सिंह, पूनम वर्मा, नेहा सिंह कुशवाहा, कुसमा देवी व स्वाती कटियार आदि उपस्थित रहे।