नुमाइश मैदान में रावण दहन का भव्य आयोजन | रामलीला और मेले में उमड़ी भीड़
धूमधाम से रावण का पुतला दहन किया गया
कानपुर देहात
सिकंदरा कस्बा में इस वर्ष भी धूमधाम से रावण का पुतला दहन किया गया कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्री राम और रावण के महायुद्ध की भव्य राम लीला से हुआ जिसने दर्शकों का मन मोलिया मंच मंचन के हर दृश्य में रामायण के पौराणिक प्रसंगों को जीवंत कर दिया मेले में रहा उल्लास का माहौल मेले में झूले बच्चों के खिलौने मिक्की हाउस सॉफ्टी और चार्ट की दुकानों ने लोगों को आकर्षित किया दूर दूर से आए माताएं बहने और बच्चों ने बुजुर्गों ने राम लीला के मेले का भरपूर आनंद उठाया
31 बाणों से हुआ रावण का अंत आयोजकों ने बताया कि रावण का अंत उसकी नाभी में 31 बाण लगने के बाद ही संभव हुआ जैसे ही रावण का पुतला धड़कते हुए धराशाई हुआ मैदान में जयकारे गूंज उठे और तालियों की गड़गड़ाहट थी कार्यक्रम के दौरान नीरज मिश्रा, विपिन मिश्रा और बृजनंदन तिवारी सहित कई गणमान्य
लोग उपस्थित रहे सभी ने आयोजन की सफलता के लिए एक दसरे को बधाई दिया भविष्य में ऐसे 1:06 लोग उपस्थित रहे सभी ने आयोजन की सफलता के लिए एक दूसरे को बधाई दिया भविष्य में ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों को और भी भव्य रूप से आयोजित करने का संकल्प लिया गया उत्साहऔर उमंग का संगम इस साल के आयोजन के ने पूरे नगर में उत्साह और उमंग का संचार कर दिया रामलीला और रावण दहन ने ना केवल मनोरंजन किया बल्कि लोगों को संस्कृति और परंपराओं से भी जोड़े रखने का काम किया