उत्तर प्रदेश
बिल्हौर थाना क्षेत्र के देवहा गांव में धड़ल्ले से चल रहा अवैध मीट का कारोबार।
बिल्हौर थाना क्षेत्र के देवहा गांव में धुँआ - धार अवैध तरीके से चल रहा मीट का कारोबार।ऐसी वजह से वहाँ फैली गन्दगी के अम्बार से ग्रामीणों का जीना दुस्वार हो गया है ।
कानपुर नगर के बिल्हौर थाना क्षेत्र के देवहा गांव में धुँआ – धार अवैध तरीके से चल रहा मीट का कारोबार। इसी वजह से वहाँ फैली गन्दगी के अम्बार से ग्रामीणों का जीना दुस्वार हो गया है ।
वहीं नाराज ग्रामीणों ने किया बहुत हंगामा और फिर डायल 112 पुलिस को तत्काल दी सूचना, सूचना मिलते ही मौकेपर पहुंची डायल 112 की पुलिस , पुलिस को आते ही मीट विक्रेता फरार हो गया। पुलिस अपनी खाना पूर्ति कर लौट आयी। वही आप सभी को बताते चले की सरकार द्वारा अवैध मीट कारोबार पर है पूरी तरह से रोक लगी हुई है। सभी ग्रामीणों का आरोप है की हल्का इंचार्ज और मीट बेचने वाला दूकानदार दोनों की शह पर होता है रोज मीट बेचने का धुआँधार व्यापार। बात तो यह है की आखिर किसके संरक्षण में फल फूल रहा अवैध मीट का जोरदार कारोबार, बड़ा सवाल तो ये है ?