ब्लॉक एवं जनपद स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिताओं का 25 नवम्बर तक होगा आयोजन
जिला युवा कल्याण अधिकारी आरती जायसवाल ने बताया कि ब्लॉक, जनपद, जोन एवं राज्य स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाना है।
कानपुर देहात महानिदेशक, युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल उ०प्र० लखनऊ के के निर्देशों की जानकारी देते हुए जिला युवा कल्याण अधिकारी आरती जायसवाल ने बताया कि ब्लॉक, जनपद, जोन एवं राज्य स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाना है। प्रतियोगिताओं का आयोजन श्रेणीवार सब-जूनियर वर्ग (पुरूष एवं महिला), जूनियर वर्ग (पुरूष एवं महिला), सीनीयर वर्ग (पुरूष एवं महिला) विभिन्न विधाओं (एथलेटिक्स, वॉलीबाल, कबड्डी, कुश्ती / भारोत्तोलन) में किया जाना है। अधिक जानकारी के लिये समस्त प्रतिभागी अपने-अपने विकासखण्ड कार्यालय में क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा०वि०द० अधिकारी से सम्पर्क कर समस्त जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जिसमें जिसमें एथलेटिक्स, कुश्ती, कबड्डी वालीवाल,भारोत्तोलन आदि खेलों में सब जूनियर आयु वर्ग ,जूनियर आयु वर्ग तथा सीनियर आयु वर्ग की छात्र-छात्राएं प्रतिभाग कर सकते हैं।
ब्लॉक स्तर से विजयी प्रतिभागियों द्वारा जनपद स्तर पर प्रतिभाग किया जायेगा जहां से जोन एवं राज्य स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने का रास्ता खुलेगा। ब्लॉक एवं जनपद स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन की सम्भावित तिथि 15 से 25 नवम्बर, 2023 तक रहेगी।