उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य
रायबरेली पुलिस को मिली बड़ी सफलता
सर्राफा व्यापारी से लूट करने वाले 02 शातिर लुटेरों को लखनऊ रेंज व रायबरेली की एसओजी/सर्विलांस और लालगंज सर्किल की पुलिस के ज्वाइंट आपरेशन में मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया
रायबरेली पुलिस को मिली बड़ी सफलता सर्राफा व्यापारी से लूट करने वाले 02 शातिर लुटेरों को लखनऊ रेंज व रायबरेली की एसओजी/सर्विलांस और लालगंज सर्किल की पुलिस के ज्वाइंट आपरेशन में मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया
दिनांक 19 नवंबर 2023 को अनंतराम सोनी निवासी गल्ला मण्डी निकट देना बैंक कस्बा लालगंज रायबरेली द्वारा तहरीर देकर बताया कि उसकी सर्राफा की दुकान सर्राफा मण्ड़ी निकट रक्षकेश्वर मन्दिर के पास है जिसे वह बंद करके एक बैग में सोने के जेवरात व एक बैग में चांदी के जेवरात थे, को लेकर अपने घर को जा रहा था तभी रास्ते में मण्डी मोड के पास समय लगभग 19.25 बजे एक मोटरसाइकिल पर सवार 03 व्यकियों द्वारा असलहा दिखाकर जेवरात का एक बैग छीनकर भाग गये तथा दूसरा बैग वहीं घटनास्थल पर गिर गया। प्राप्त सूचना पर तत्काल क्षेत्राधिकारी लालगंज, प्रभारी निरीक्षक लालगंज के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक रायबरेली, अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा भी सर्विलांस एवं फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर जाकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। वादी से प्राप्त तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0-600/2023 धारा-392 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया तथा घटना के अनावरण हेतु लखनऊ रेंज की एसओजी/सर्विलांस सहित कुल 07 पुलिस टीमों का गठन कर घटना के अनावरण का प्रयास किया जा रहा था।
पुलिस अधीक्षक रायबरेली के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली के पर्यवेक्षण में अनावरण हेतु लगायी गयी सभी 07 पुलिस टीमों ने दिन-रात अथक परिश्रम किया। ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगवाये गये लगभग 300 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गये और मिनट-टू-मिनट एनॉलिसिस किया गया। परिणामस्वरूप अल्प अवधि में ह्यूमन और टेक्नीकल इंटेलीजेन्स के सहयोग से घटना का सफल अनावरण किये जाने में सफलता प्राप्त की गयी है।
आज दिनांक 25 नवम्बर 2023 को अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत लखनऊ रेंज व रायबरेली की एसओजी/सर्विलांस और लालगंज सर्किल की पुलिस के ज्वाइंट आपरेशन में मुठभेड के दौरान 02 शातिर लुटेरों (1). इमरान उर्फ बाबू अल्टर पुत्र आशिक अली निवासी कस्बा व थाना चमनगंज जनपद कानपुर नगर (2).पम्मू सोनी पुत्र अम्बिका प्रसाद सोनी निवासी ग्राम हसवां थाना थरियाव जनपद फतेहपुर (हाल-पता बाबा का पुरवा लालगंज बाईपास रोड) को थाना लालगंज क्षेत्र के सातन ओवरब्रिज के पास से गिरफ्तार किया गया है। जिनके विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है ।