रिचा दुबे मामले की सुनवाई अब 25 जनवरी को
बिकरू कांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे की पत्नी रिचा दुबे पर दूसरे की आई डी से लिए गए सिम का प्रयोग करने का मामले की सुनवाई सीजेएम कोर्ट में चल रही है।
कानपुर देहात बिकरू कांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे की पत्नी रिचा दुबे पर दूसरे की आई डी से लिए गए सिम का प्रयोग करने का मामले की सुनवाई सीजेएम कोर्ट में चल रही है।बुधवार को रिचा दुबे के कोर्ट उपस्तिथि न होने पर उनकी हाजरी माफी दी गई। अब कोर्ट ने मामले की सुनवाई को 25 जनवरी की तिथि नियत की है।
चौबेपुर क्षेत्र के बिकरू गांव में दो जुलाई 2020 को दबिश देने गई पुलिस टीम पर विकास दुबे गैंग ने फायरिंग कर दी थी। घटना में आठ पुलिस कर्मियों की मौत हो गई थी, जबकि कई लोग घायल हो गए थे। मामले में पुलिस ने विकास दुबे की पत्नी रिचा दुबे सहित सात आरोपियों पर दूसरे की आई डी से लिए गए सिम कार्ड का प्रयोग करने का मामला दर्ज किया था ।
मामले की सुनवाई माननीया सी.जे.एम अलंकृता शक्ति त्रिपाठी की अदालत में चल रही है।बचाव पक्ष के अधिवक्ता पवनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि बुधवार को रिचा दुबे के कोर्ट उपस्तिथि न होने पर हाजिरी माफीनामा कोर्ट में दिया गया वहीं अन्य आरोपी कोर्ट में पेश हुए । अब कोर्ट ने मामले की सुनवाई को 25 जनवरी की तिथि नियत की है।