लापरवाही के दृष्टिगत रोका गया अधिकारियों का वेतन
मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी.एन ने अपर जिला सहकारी अधिकारी एवं सहायक निबंधक सहकारिता का रोका वेतन एवं तलब किया स्पष्टीकरण
कानपुर देहात विकसित भारत संकल्प यात्रा की जनपद स्तर पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समीक्षा की गई तथा सहायक निबंधक सहकारिता, बालविकास परियोजना अधिकारी अमरौधा, सहायक अभियंता जल निगम और अभियंता जल निगम सहित अधिकारियों का यात्रा में शामिल न होने पर ,ड्रोन की व्यवस्था न करने पर वेतन रोका गया मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती लक्ष्मी एन ने विकसित भारत संकल्प यात्रा की समीक्षा की समीक्षा में अवगत कराया गया कि अमरौधा में सहकारिता विभाग के अधिकारी अनुपस्थित थे इसके अलावा ड्रोन की भी व्यवस्था नहीं की गई थी सहकारिता विभाग द्वारा रुचि न लेने पर अपर जिला सहकारी अधिकारी का वेतन काटते हुए सहायक निबंधक सहकारिता का वेतन स्पष्टीकरण लेते हुए रोकने के निर्देश दिए गए मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कड़ी चेतावनी दी गई है ।
विकसित भारत यात्रा पर तहसील स्तरीय तथा वीआईपी कार्यक्रम में जनपद स्तरीय अधिकारी के न पहुंचने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया गया है प्रतिदिन की उपस्थित जनपद में प्रेषित की जाए तथा ग्राम स्तरीय कार्यक्रम में छूटे हुए लाभार्थियों का चयन किया जाए तथा प्रत्येक योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दिया जाए। लापरवाही पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।