विकास खंड अकबरपुर में खंड शिक्षा अधिकारी प्रधानाध्यापक मासिक समीक्षा बैठक हुई संपन्न
विकास खंड अकबरपुर में खंड शिक्षा अधिकारी मनोज पटेल की अध्यक्षता में बुधवार को प्रधानाध्यापक मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई
कानपुर देहात में बैठक का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी मनोज पटेल द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया बैठक का एजेंडा पूर्ण निश्चित बिंदुओं के आधार पर जारी किया गया।बैठक का संचालन मंजिल मिश्र ए आर पी द्वारा किया गया।सर्वप्रथम खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा समीक्षा बैठक में निपुण विद्यालय बनाए जाने की कार्ययोजना के बारे में विस्तृत चर्चा की गई।
इसी क्रम में डायट प्रशिक्षुओं द्वारा हाल ही में किए गए मूल्यांकन में निपुण घोषित हुए विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को सम्मानित किया गया इस क्रम में क्रमशः अकबरपुर द्वितीय विद्यालय से शिवानी यादव प्राथमिक विद्यालय जगदीशपुर से प्रियंका प्राथमिक विद्यालय बढ़ापुर से कंचन यादव प्राथमिक विद्यालय धनीरामपुर से सिया कुमारी प्राथमिक विद्यालय सेखीपुर सीनू तिवारी को सम्मानित किया गया।
ए आर पी नवजोत सिंह यादव द्वारा निपुण लक्ष्य ऐप पर मूल्यांकन नियमित करने तथा शिक्षक डायरी के अनिवार्य रूप से प्रयोग में लाने के बारे में अवगत कराया गया। ए आरपी अजय प्रताप जी द्वारा गणित किट के नियमित प्रयोग तथा निपुण टूल किट के प्रयोग की महत्वता को समझाया तथा बिंदुवार इसको अमल में लाने हेतु कार्य योजना के बारे में भी समझाया। ए आरपी सत्येंद्र कुमार द्वारा चक किट का प्रयोग तथा पुस्तकों के डीसीएफ उपभोग के बारे में जागरूक किया गया।
टीआरपी ज्योत्सना गुप्ता द्वारा कक्षा कक्ष रूपांतरण के तहत चर्चा पर चर्चा की गई तथा शिक्षक छात्र आत्मीय संबंध विकसित करने हेतु कार्य योजना के तहत कार्य किए जाने हेतु प्रेरित किया। बैठक संचालक मंजुल जी द्वारा सामुदायिक सहभागिता पर विशेष जोक जोड़ देकर कार्य किए जाने हेतु प्रेरित किया गया तथा शारदा पोर्टल पर अंकित आउट ऑफ स्कूल बच्चों के लिए विशेष अभियान के तहत रिमेडियल कक्षाएं चलाए जाने हेतु जोर दिया गया।
बैठक के अंत में खंड शिक्षा अधिकारी मनोज पटेल जी द्वारा सभी शिक्षकों को निपुण शपथ दिलाई गई कि हम सभी शान द्वारा निर्धारित समय अवधि के भी कर अपने विद्यालय तथा विकासखंड को निपुण बना कर ही रहेंगे।
बैठक में मुख्य रूप से देवेंद्र कुमार ,मुस्तकीम मंसूरी ,मंजरी सिंह, शरद यादव, सीमा त्रिपाठी, देव प्रकाश सिंह, सतपाल सिंह, गौरी गुप्ता, रुचि दुबे, देवेश प्रताप सिंह, उमा यादव ,सुधा उत्तम, गुरप्रीत कौर, ज्योति कटियार, सुरेंद्र कटियार आदि लोग उपस्थित रहे।