संदिग्ध परिस्थितियों में गुरदही बुजुर्ग गांव के मजरा बंजारों के डेरा में 6 घरों में लगी आग गृहस्ती सहित मवेशी जलकर हुए स्वाहा।
गुरदही बुजुर्ग गांव के बंजारों का डेरा में गांव के मलखान सिंह उत्तर नवाब सिंह के सामने झोपड़ी बनाकर रह रहे मलखान के चार लड़के सुशील, संजय साहेब, विनोद के घरों में आग लग गई।
संदिग्ध परिस्थितियों में गुरदही बुजुर्ग गांव के मजरा बंजारों के डेरा में 6 घरों में लगी आग गृहस्ती सहित मवेशी जलकर हुए स्वाहा।
कानपुर देहात सिकंदरा : गुरदही बुजुर्ग गांव के बंजारों का डेरा में गांव के मलखान सिंह उत्तर नवाब सिंह के सामने झोपड़ी बनाकर रह रहे मलखान के चार लड़के सुशील, संजय साहेब, विनोद के घरों में आग लग गई। धीरे-धीरे आग ने विकराल रूप धारण कर चारों के घरों के साथ-साथ मलखान के घर को भी अपनी चपेट में ले लिया आग इतनी विकराल थी। मलखान के पड़ोस में रहने वाले राम गोपाल पुत्र शुघड सिंह और उसके पुत्र अरविंद के घर को भी अपनी चपेट में ले लिया रामगोपाल का भी गिरफ्तारी का पूरा सामान जलकर खाक हो गया। वही मलखान के घर में रखे हुए मकान बनाने के लिए 1 लाख 25 हजार रुपए भी जल गए वही संजय, सुशील, साहेब और नवाब के घर में रखे हुए सोने चांदी के स्वाहा हो गए। आभूषण भी जलकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची तब तक सारे घर जलकर खाक हो चुके थे।
बड़े प्रयास के बाद फायर विग्रेड टीम ने आग पर काबू पाया-
बड़े प्रयास के बाद फायर विग्रेड टीम ने आग पर काबू पाया ,वही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी प्रयास के बाद लगी आग पर फायर टीम ने काबू पाया। सूचना पर पहुंचे उप जिला अधिकारी आशीष कुमार मिश्रा के घटनास्थल का मौका किया और पीड़ितों से कहां की जाँच करने बाद सुनिश्चित मुवावजा दिलाने की बात कही ।