सड़क हादसे में एक नव युवक की हुई दर्दनाक मौत
रनिया थाना क्षेत्र के समीप कानपुर झांसी राष्ट्रीय राज मार्ग पर अपनी बाइक पर सवार होकर घर जा रहा था तभी हुआ सड़क हादसा मौके पर हुई मौत
कानपुर देहात रविवार को समय 8:00 बजे रनिया थाना क्षेत्र के एक रेस्टोरेंट के समीप कानपुर झांसी राष्ट्रीय राज मार्ग पर अपनी बाइक पर सवार होकर अपने घर से रनिया की ओर जा रहा एक 23 वर्षीय युवक सामने से आ रही एक दूसरी बाइक में टकरा गया जिसके फल स्वरुप उपरोक्त एवं गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थाना इंचार्ज रनिया महेंद्र पटेल ने बड़ी ही तत्परता के साथ उपरोक्त घायल एवं को उपचार के लिए 108 एंबुलेंस के सहयोग से जिला अस्पताल भेजा जिला अस्पताल में मौजूद डॉक्टर ने उपरोक्त युवक का परीक्षण करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के आधार पर गजनेर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव निवासी 23 वर्षीय शिवेंद्र कुशवाहा पुत्र बैजनाथ अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने घर से रनिया की तरफ जा रहा था अभी वह कानपुर झांसी राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित एक रेस्टोरेंट के सामने पहुंचा था इसी दौरान सामने से आ रही एक बाइक में उसकी बाइक टकरा गई जिसके फल स्वरुप शिवेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की सूचना पर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थाना इंचार्ज रनिया ने बड़ी ही तत्परता के साथ उपरोक्त घायल युवक को 108 एंबुलेंस के सहयोग से उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा जिला अस्पताल में मौजूद डॉक्टर ने उपरोक्त युवक का परीक्षण करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया तत्पश्चात अस्पताल प्रशासन ने मृतक केशव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा करके पूरे मामले की सूचना अकबरपुर पुलिस को भेजी।
सोमवार को रनिया पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचकर मृतक केशव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।