सदर कोतवाली पुलिस ने 1100 ग्राम नाजायज गांजा के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
सदर कोतवाली की पुलिस ने अपने मजबूत सूचना तंत्र के सहयोग से नाजायज गांजा के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया
औरैया पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती चारू निगम व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया दिगम्बर कुशवाहा के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व क्षेत्राधिकारी सदर महेन्द्र प्रताप के निकट पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी कोतवाली औरैया पंकज मिश्रा के नेतृत्व में थाना कोतवाली औरैया पुलिस टीम ने गस्त/चेकिंग के दौरान अपने मजबूत सूचना तंत्र के सहयोग से अभियुक्त श्याम पुत्र मंगल सिंह ठाकुर निवासी सत्तेश्वर थाना कोतवाली जनपद औऱैया उम्र करीब 32 वर्ष को मय 1100 ग्राम गांजा के साथ फंफूद नहर पुल से हाईवे की तरफ जाने वाले रास्ते पर से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध मुकदमा अपराध संख्या 1083/23 धारा 8/20 NDPS एक्ट पंजीकृत कर माननीय न्य़ायालय के समक्ष पेश किया गया है।पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध जनपद की सदर कोतवाली में कई आपराधिक मुकदमे भी पहले से दर्ज है उपरोक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी करने में सदर कोतवाली औरैया के उपनिरीक्षक तन्मय चौधरी एवं उनकी टीम के अन्य सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।