सन लाइट फाउंडेशन के द्वारा किया गया प्रतिभाओं का सम्मान
नलाइट कंप्यूटर सेंटर मैं आज सनलाइट फाउंडेशन के द्वारा अच्छे अंक पाने वाले छात्र छात्राओं को मैडल व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया.
सन लाइट फाउंडेशन के द्वारा किया गया प्रतिभाओं का सम्मान
कानपुर देहात के सिकंदरा में स्थित सनलाइट कंप्यूटर सेंटर मैं आज सनलाइट फाउंडेशन के द्वारा अच्छे अंक पाने वाले छात्र छात्राओं को मैडल व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया. वहीं पर सनलाइट फाउंडेशन के अध्यक्ष का जन्मदिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। सन लाइट कंप्यूटर का संचालन कर रहे संजय सिंह ने बच्चों को अपने जीवन में लक्ष्य की प्राप्ति एवं अपने सपनों को साकार करने के लिए उत्साहित किया मेडल तथा शील्ड देकर के सम्मानित भी किया। सन लाइट का मैनेजमेंट कर रहे अजीत कुमार ने सभी छात्र छात्राओं को बताया कि आज के समय में कंप्यूटर को बहुत ज्यादा महत्व दिया जा रहा है। किसी भी प्रकार की कोई भी सरकारी नौकरी हो या प्राइवेट नौकरी सभी में कंप्यूटर सर्टीफिकेट माँगा जा रहा है। इसलिए सभी लोग ज्यादा से ज्यादा डिजटल बने और नई शिक्षा पद्धति से जुड़े ।वही पर उपस्थित डॉ रवि कुमार ने बताया सभी लोग बदलते मौसम को देखते हुए सुरक्षित हो करके पढ़ाई करें , स्वस्थ रहे। वही पत्रकार इकबाल अहमद ने छात्र छात्राओं को साइबर क्राइम और महिला सशक्तिकरण के बारे में बताया की सभी लोग साइबर क्राइम से ज्यादा से ज्यादा बचे। इस समय सबसे ज्यादा साइबर क्राइम की ही केस मिल हैं. तो सभी लोग सावधान रहें सतर्क रहें और अच्छे से पढ़ाई भी करें ।सभी छात्र छात्राओं को मेडल व ट्राफी मिलते ही उनके चेहरे खिल उठे और उन्होंने भी यह प्रतिज्ञा की कि आगे आने वाले समय में सभी एक साथ मिलकर के अच्छे से पढ़ाई करेंगे और अपने जीवन को लक्ष्य प्राप्त करेंगे।वही कार्यक्रम में मुख्य रूप से विनय कुमार पत्रकार ,पवन कुमार ,सोनू ,दुर्गेश बाबू ,हिमांशु राजपूत, अलोक कुमार एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।