समारोह के दौरान दीक्षा यादव ने 11 बच्चों को लिया गोद, निजी व्यय से करायेंगी शिक्षा
एक उम्मीद की राष्ट्रीय सचिव ने आये लोगों व टीम का जताया आभार
कानपुर देहात –
सिकंदरा समाजसेवा के रास्ते पर चलते हुए दीन-दुखियों के बीच – उन्हें खुशियों की रोशनी देकर शिक्षा, स्वास्थ्य व पर्यावरण के लिए जागरूकता फैलाने वाली एक उम्मीद जनकल्याण सेवा समिति की राष्ट्रीय सचिव ने अपने विवाह समारोह के मौके – पर 11 बन्चों को गोद लेकर • उनकी पूरी शिक्षा का खर्च उठाने का बीणा उठाया है।
उनके इस कार्य की चर्चा सुनकर लोग उनकी भूरि-भूरि प्रशंसा करने लगे हैं। एक उम्मीद की राष्ट्रीय सचिव दीक्षा यादव ने सभी आंगतुकों, गांव, मजरों व विभिन्न खेलों से आये हुये गणमान्य नागरिकों का हृदय से त आभार जताया। साथ ही साथ एक उम्मीद की गांव व कस्बाई क्षेतों में सक्रिय टीमों को भी धन्यवाद दिया और कहाकि इस आयोजन से मुझे एक मिलन समारोह जैसा अनुभव . हुआ है, जहां सभी लोग आये और ही मेरी बात सुनी। दीक्षा यादव ने संस्था के उद्देश्य भी लोगों को बताये और कहाकि शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, रोजगार, किसानों के प्रति उनकी गहरी सोच है।
बीते बुधवार को सिकंदरा कस्बे के एक गेस्ट हाउस में एक उम्मीद जनकल्याण सेवा समिति को राष्ट्रीय सचिव दीक्षा यादव का मांगलिक कार्यक्रम चल रहा था, जहां क्षेत्रों से विवाह
समारोह में सम्मिलित होने आये भारी संख्या लोगों की भीड़ एवं राजनैतिक लोगों की मौजूदगी में क्षेत्र के ११ बज्चों को गोद लेकर उन्होंने उनकी सम्पूर्ण पढ़ाई लिखाई का खर्चा उठाने का संकल्प लिया। विवाह समारोह के दौरान उनके इस कदम को जमकर तारीफ की जाने लगी। जब इसकी चर्चा नगर व गांव मे पहुंची तो लोग इसकी चर्चा करते हुए कहने लगे कि विवाह समारोह के दौरान एक उम्मीद की राष्ट्रीय सचिव दीक्षा यादव का यह समाजसेवा भरा कदम वाकई तारीफ के काबिल है। गरीब निर्धन बच्चों गोद लेकर उनकी सोच समाज के प्रति समर्पित भावना की बन गयी है।