सिकंदरा थाना के तिराहा सूर्या होटल के पुल के ऊपर कार ने ट्रैक्टर में टक्कर से 11 लोग घायल और 2 लोगों की हुई मौत
नेशनल हाइवे के मजदूर हाइवे को साफ सफाई कर रहे थे तभी कानपुर से दिल्ली की ओर जा रही तेज रफ्तार कार टैक्टर से टक्कर होने से दो मजदूरो की घटना स्थल पर ही मौत हो गई
कानपुर देहात
सिकंदरा थाना झारखंड बुकारो से दिल्ली जा रही कार बुधवार को सिकंदरा कस्बा के सूर्या तिराहे के पास नेशनल हाइवे के ओवर ब्रिज के ऊपर नेशनल हाइवे के मजदूर हाइवे को साफ सफाई कर रहे थे तभी कानपुर से दिल्ली की ओर जा रही तेज रफ्तार कार टैक्टर से टक्कर होने से दो मजदूरो की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। बच्चे समेत 13 घायलों को एम्बुलेन्स से सीएचसी भेजा गया जहाँ मौके पर एसङीएम श्याम नरायण शुक्ला व सीओ संजय वर्मा मौके पर पहुंच कर घायलों के हालचाल लिये वही प्राथमिक उपचार के उपरान्त बच्चे समेत 6 गंभीर घायलों को जिलाअस्तपताल रेफर कर दिया गया। थाना पुलिस ने मृतक मजदूर के परिजनो को सूचना देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
सीओ संजय वर्मा ने बताया कि हाइवे के मजदूर टैक्टर लेकर सिकंदरा के सूर्या तिराहे के पास ओवर ब्रिज के ऊपर साफ सफाई कर रहे थे तभी झारखंड से दिल्ली जा रही कार टैक्टर के पीछे टकराने से सफाई कर रहे दो मजदूर औरैया के शेख करमपुर निवासी छोटे लाल पुत्र षटकू (65) शेख करमपुर के निवासी सुरेन्द्र कुमार पुत्र मूलचन्द्र (60) की मौत हो गई।
वही घायल मजदूरो मे प्रयागराज के रामबहादुर सेन (41) शेखपुर औरैया के श्याम बाबू पुत्र बृम्हादीन (40) राकेश कुमार पुत्र वंशलाल(50) रामप्रसाद पुत्र सीताराम(60)चरन सिंह पुत्र गंधर्व सिंह (50),कार सवार घायलों मे दिल्ली के आरजेङी पालम कालौनी राजनगर निवासी कार चालक सुधीर कुमार सिंह पुत सिंह (39) रंजीत सिंह (43) पुत्र गण वीपी सिंह ईशान्त पुत्र सुधीर कुमार सिंह (3),दक्ष सिंह पुत्र सुधीर कुमार सिंह(5), पूर्वी पुत्री रंजीत सिंह (11),ललिता सिंह पत्नी रंजीत सिंह (42) मान्या पुत्री सुधीर कुमार सिंह (13) वह सीएचसी मे मौजूद चिकित्सक आनंद गुप्ता ने बताया कि सभी घायलों का प्राथमिक उपचार के उपरान्त गंभीर धायलो मे रंजीत सिंह, ईशान्त, पूर्वी, ललिता सिंह, रामबहादुर, चरन सिंह को जिलाअस्तपताल रेफर कर दिया गया है। सिकंदरा थाना प्रभारी महेश कुमार ने बताया कि दोनो मृतक मजदूरो के शवों को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।