सिकंदरा पुलिस ने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 4 शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
थाना सिकन्दरा पर पंजीकृत अभियोग में थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए चोरी की घटना कारित करने वाले 04 नफर वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया
से प्राप्त जानकारी के आधार पर अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर, जोन कानपुर, आलोक सिंह व पुलिस महानिरीक्षक कानपुर, रेन्ज कानपुर, प्रशान्त कुमार के कुशल मार्गदर्शन मेंपुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में अपराध नियन्त्रण की दिशा में चोरी की घटनाओं की रोकथाम व खुलासे हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में, दिनांक 17.12.2023 को थाना सिकन्दरा पर वादी अमित कटियार उर्फ (अजय) पुत्र स्व0 नन्द किशोर निवासी ग्राम रोहिनी थाना सिकन्दरा जनपद कानपुर देहात ने मु0अ0सं0 242/23 धारा 379 भा0द0वि0 बनाम 07 नफर नामजद अभियुक्तगण अनी कटियार पुत्र शैलेन्द्र कटियार निवासी ग्राम रोहिनी थाना सिकन्दरा जनपद कानपुर देहात, रजत कटियार पुत्र स्व0 केदारनाथ निवासी ग्राम नैनापुर थाना सिकन्दरा जनपद कानपुर देहात , अश्वनी कठेरिया उर्फ डी0के0 पुत्र सरमन निवासी ग्राम बुधौली थाना सिकन्दरा जनपद कानपुर देहात, सौरभ कटियार पुत्र राकेश कटियार निवसी ग्राम इटखुदा थाना सिकन्दरा जनपद कानपुर देहात, हिमान्शू कटियार पुत्र राम दास निवासी ग्राम कुदौरा थाना बिल्हौर जनपद कानपुर नगर, मुकुल कटियार पुत्र राजेश कटियार निवासी ग्राम जनेरी थाना ठठिया जनपद कन्नौज, बादल कटियार पुत्र अविनाश कटियार निवासी ग्राम जनेरी थाना ठठिया जनपद कन्नौज पंजीकृत किया गया था।
उपरोक्त मुकदमे में सिकंदरा पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दिनांक 19.12.2023 को समय 08.15 बजे मुखबिर की सूचना पर 04 वांछित अभियुक्त गणों में हिमांशू कटियार पुत्र रामदास निवासी कुदौरा थाना बिल्हौर जनपद कानपुर नगर, मुकुल कटियार पुत्र राजेश कटियार निवासी जनेरी थाना ठठिया जनपद कन्नौज, रजत कटियार पुत्र स्व0 केदारनाथ कटियार निवासी ग्राम नैनापुर थाना सिकन्दरा जनपद कानपुर देहात, बादल कटियार पुत्र अविनाश कटियार निवासी ग्राम जनेरी थाना ठठिया जनपद कन्नौज को ग्राम रोहिणी हाइवे रोड़ के पास थाना सिकन्दरा क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा जा रहा है।हिरासत के दौरान पुलिस द्वारा उपरोक्त अभियुक्त गणों से की गई पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त गणों ने जुर्म का इकबाल करते हुए बताया कि साहब अनी ने टैंकर चोरी की योजना बनायी थी ।
जिसमें दिनांक 04.12.2023 की रात्रि 10.00 बजे विजय ग्राम रोहिनी के टयूबेल पर खडा पानी का टैंकर हिमांशु के ट्रेक्टर से ले गये थे, उस दिन हिमांशु के बाग मे खडा किया था दूसरे दिन सुबह मकनपुर ले गये थे मकनपुर मे पेट्रोल पम्प के पास खडा कर दिया था बेचने का प्रयास किया था जब नही बिका तब तो मुकुल अपने ट्रेक्टर से जनेरी गांव ले गये थे क्योकि बादल कटियार निवासी जनेरी मेरी बुआ का लडका है।
जब जनेरी गांव के लोगों को मालूम हो गया कि यह टैंकर चोरी का है, तो मुकुल ने टैंकर को लखनऊ-आगरा हाइवे किनारे खडा कर दिया था, अब वहां पर टैंकर नही है, टैंकर को हमारे साथी अनी कटियार पुत्र शैलेन्द्र कटियार निवासी ग्राम रोहिनी थाना सिकन्दरा जनपद कानपुर देहात व अश्वनी कठेरिया उर्फ डी0के0 पुत्र सरमन ग्राम बुधौली थाना सिकन्दरा जनपद कानपुर देहात तथा सौरभ कटियार पुत्र राकेश कटियार निवासी इटखुदा थाना सिकन्दरा जनपद कानपुर देहात ने मिलकर कही बेच दिया उपरोक्त अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी करने में.उ0नि0 उमाशंकर थाना सिकन्दरा जनपद कानपुर देहात, का0 1075 पुष्पेन्द्र कुमार थाना सिकन्दरा जनपद कानपुर देहात, .का0 142 संतोष कुमार थाना सिकन्दरा जनपद कानपुर देहात का सराहनीय योगदान रहा।