सिकंदरा में हर्ष फायरिंग के दौरान घायल हुए किशोर की अस्पताल में उपचार के दौरान हुई मौत
करीब एक सप्ताह जिंदगी और मौत से संघर्ष करते-करते आखिर अपनी जिंदगी से हार ही मान ली 13 वर्षीय आनंद ने
कानपुर देहात…. सिकंदरा स्थित एक गेस्ट हाउस में शादी समारोह में डीजे पर डांस के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में गोली लगने से घायल किशोर आखिरकार एक हफ्ते के बाद इलाज के दौरान जिंदगी की जंग हार गया….किशोर का कानपुर के एलएलआर अस्पताल में इलाज चल रहा था.वही पुलिस ने हर्ष फायरिंग करने के मामले में दो आरोपितों को जेल भेज दिया गया था और उनके पास से दो लाइसेंसी पिस्टलेभी बरामद कर ली थी…बताते चलें कि सिकंदरा के नसीरपुर गांव की एक युवती की शादी बुलंदशहर के खुर्जा के युवक से तय हुई थी। 24 नवंबर को बरात सिकंदरा के एक गेस्ट हाउस में आई थी। यहां मानपुर बंजारन डेरा से कई किशोरों को बर्तन धुलने व अन्य काम के लिए लाया गया था। जिसमें भगत का 13 वर्षीय पुत्र आनंद भी था। देर रात करीब डेढ़ बजे डीजे पर डांस हो रहा था और लोग रुपये लुटा रहे थे। खुर्जा के बाढ़ा गांव के केशव कुमार व नवपुरा के भरत अपनी अपनी लाइसेंसी पिस्टल से हर्ष फायरिंग कर रहे थे।
हर्ष फायरिंग के दौरान 13 वर्षीय आनंद के पेट में गोली लगी थी इस दौरान गेस्ट हाउस में बारातियों द्वारा उड़ाए जा रहे रुपये उठाने में यहां कई किशोर जुटे हुए थे जिसमें आनंद भी शामिल था। हर्ष फायरिंग के दौरान एक गोली 13 वर्षीय आनंद के पेट में जा लगी थी। जो आरपार हो गई थी। उसे गंभीर हालत में कानपुर के एलएलआर अस्पताल के आइसीयू में भर्ती कराया गया था। जहां देर रात इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। जिसके बाद से पिता भगत, मां सावित्री, बहन रजनी, अंजली, भाई आदेश व अंकुश का रोकर बुरा हाल हो गया… सिकंदरा थाना प्रभारी अमरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि दोनों आरोपितों को जेल भेजा जा चुका है। पहले से दर्ज मुकदमे में हत्या की धारा बढ़ाई जाएगी