सुप्रसिद्ध नानामऊ घाट पर गंगा स्नान करने लाखों श्रद्धालुओं ने पहुंच कर गंगा में डुबकी लगाई
कार्तिक पूर्णिमा देव दीपावली पर गंगा स्नान करने आए लाखों भक्त ,जगह जगह हुआ भव्य भंडारे का अयोजन
ब्यूरो चीफ रोहित कुमार
उन्नाव:बांगरमऊ के अन्तर्गत सुप्रसिद्ध नानामऊ घाट पर गंगा स्नान करने लाखों श्रद्धालुओं ने पहुंच कर गंगा में डुबकी लगाई । और मां गंगा का आशीर्वाद प्राप्त किया । जहां पर शासन, प्रशासन पूरी तरह मौजूद रहा , क्षेत्राधिकारी, बांगरमऊ कोतवाल ज्ञानेंद्र सिंह , समेत ,राजस्व विभाग, स्वस्त बिभाग समेत सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे।
उन्नाव , समेत पड़ोसी जनपद हरदोई, कानपुर लखनऊ के लाखों वजह से भंयकर जाम का भी सामना करना पड़ा । जो दो किमी तक देखने को मिला । यधापि यातायात पुलिस पूरी तरह मौजूद रहीं । वहीं भक्तों ने हर हर गंगे,हर हर महादेव की जयकारे लगाते हुए भंयकर ठन्ड में गंगा में स्नान किया ।
वहीं क्षेत्रीय बिधायक श्रीकांत कटियार गंगा पर कैम्प लगाकर भंडारे का अयोजन किया जिसमें बिमल शुक्ला, पप्पू त्रिवेदी, शुभम ,रवि नादान संजीव तिवारी ,समेत कई लोग मौजूद रहे । वहीं सेवा भाव टीम बांगरमऊ की तरफ से गंगा पुल पर चुंगी के पास बिशाल खिचड़ी भोज का आयोजन हुआ जिसमें लाखों भक्तों ने खिचड़ी भोज का प्रशाद ग्रहण किया । यह भंडारा सुबह सात बजे से प्रारंभ होकर शाम चार बजे तक चला , जिसमें लाखों भक्तों ने खिचड़ी तैहरी , और शालद आचार का आनंद लिया । इस भंडारे का अयोजन प्रमुख रूप से संजीव शुक्ल गूड्डू पत्रकार एवं सेवाभाव टीम समेत कई संगठनों के संस्थापक एवम् सदस्य ने अपने पिता जी स्वर्गीय रमाकांत शुक्ला पूर्व प्रवक्ता सुभाष इटर कालेज बांगरमऊ की याद में एवम् अमित रंजन मिश्रा टीम सेवा भाव अध्यक्ष एवम् बिदुषी बाजपेई हाईकोर्ट अधिवक्ता द्वारा सहभागिता से हुआ ।
जिसमें लाखों भक्तों ने प्रशाद ग्रहण किया । इस अवसर पर प्रमुख रूप से आर्दश द्विवेद्वी , अतुल शुक्ल , बिशाल मिश्रा , रोहित पाण्डेय सीनियर पत्रकार , राजीव बाजपेई पूर्व जलकल महाप्रबंधक लखनऊ, बिनोद दीक्षित , विवेक शर्मा , श्याम दीक्षित समेत कई लोग उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया ।