संदलपुर ब्लॉक में एक ऐसा गांव जहाँ नहीं पहुंच पा रही है सरकार की योजनाएं
संदलपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत जसापुर में अभी तक किसी भी प्रकार का कोई कार्य चालू नहीं किया गया है .
संदलपुर ब्लॉक में एक ऐसा गांव जहाँ अभी तक नहीं पहुंच पा रही है सरकार की योजनाएं
संदलपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत जसापुर में अभी तक किसी भी प्रकार का कोई कार्य चालू नहीं किया गया है .
कानपुर देहात सरकार की महत्वकांक्षी योजना हर घर जल नल योजना के तहत प्रत्येक गांव में बनाई जा रही पानी की टंकी व बिछाई जा रही पाइप लाइन लेकिन इस योजना की ठीक उलट संदलपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत जसापुर में अभी तक किसी भी प्रकार का कोई कार्य चालू नहीं कराया जा सका जबकि इसके अगल-बगल की ग्राम पंचायतों में पानी की टंकी का कार्य कराया जा रहा है इस ग्राम पंचायत में अलग अलग दो मजरे भी लगते है ग्रामीणों से बातचीत करने से पता चला की सरकार की योजनाओं के नाम पर यह गांव बहुत ही पिछड़ा हुआ है जहां सरकार की योजनाओं का कम लाभ ही लोगों को मिल पाता है इस ग्राम पंचायत की मुख्यालय से 50 किलोमीटर तहसील से 25 किलोमीटर ब्लॉक से 15 किलोमीटर थाना से 7 किलोमीटर रेलवे स्टेशन से 13 किलोमीटर की दूरी पर है यह गाँव सेंगुर नदी के किनारे यहाँ न तो नदी का पुल बना है न ही युवाओं के लिए अच्छे संसाधन भी नहीं लोंगो ने यहाँ तक कहा की सरकार की योजना केवल कागजो में ही पूरी हो रही है यहाँ की सड़को पर तो चलना मुश्किल हो रहा है जबकि कानपुर देहात गाढ्ढा मुक्त घोषित किया जा चूका है एक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना उसमें भी पूरे गाँव का पैसा नहीं मिल रहा है जैसे तैसे इस सरकार में लाइट मिल रही है बस ये दर्द उन ग्रामीणों का है जो 50 या 60 साल के हो चुके लेकिन किस गांव की तस्वीर नहीं बदली जबकि सरकार का कहना है की गाँव का विकास होगा तभी शहरो का विकास होगा लेकिन जिम्मेदार लोग इस तरफ ध्यान नहीं देते है