उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़

पुलिस बिभाग में तैनात गंगाघाट कोतवाल का मार्ग दुर्घटना में मौत हमराही सिपाही गम्भीर घायल ।

गंगाघाट थाना क्षेत्र में कार्यरत कोतवाल राघवेन्द्र सिंह की मौत हो गई और सिपाही नीलकमल दीक्षित गम्भीर रूप से घायल हो गए.

यूं पी पुलिस बिभाग के गंगाघाट कोतवाल का मार्ग दुर्घटना में मौत हमराही सिपाही गम्भीर घायल ।

@assnewsportal

उन्नाव जनपद के अंतर्गत गंगाघाट थाना क्षेत्र में कार्यरत कोतवाल राघवेन्द्र सिंह की मौत हो गई । और उनके साथी सिपाही नीलकमल दीक्षित भी गम्भीर रूप से घायल हो गए । वह किसी काम से हरदोई जनपद जा रहे थे तभी बेनीगंज में सामने से आ रहे डीसीएम ने जोर दार टक्कर मार दी । जिसमें कोतवाल राघवेन्द्र सिंह की मौके पर मौत हो गयी और साथ ही सिपाही नीलकमल दीक्षित भी गम्भीर रूप से घायल हो गए । दोनों लोगो को हरदोई जनपद पुलिस लखनऊ ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया । जहां इलाज के दौरान
राघवेंद्र की मौत हो गई । साथी नीलकमल दीक्षित का इलाज चल रहा है ।

assnewsportal

उत्तर प्रदेश के पुलिस बिभाग के 1996 के पीएसी राघवेन्द्र सिंह मूलतः जालौन के मिर्जापुर गांव थाना माधोगंज के रहने वाले थे ।माह दिसम्बर 2021मे कानपुर से ट्रांसफर होकर उन्नाव में तैनाती मिली थी । उन्नाव में पहली पोस्टिंग अचलगंज थाना में एस एस आई पद पर मिली थी । एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा ने 9 जून को कोतवाली गंगा घाट की कमान सौंपी थी ।उन्नाव पुलिस को सूचना मिलते ही कोतवाल दीपक सिंह अस्पताल पहुंचे ।उन्नाव पुलिस में शोक की लहर है ,शव पुलिस लाइन पहुंचा , जिला अधिकारी, पुलिस कप्तान सी ओ समेत समस्त आलाधिकारी भी मौके पर मैजूद रहे ।शव को पुलिस लाइन से बर्रा के लिए रवाना ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button