उत्तर प्रदेशएजुकेशनब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

ग्रामीण शिक्षा उत्थान एवं मानव सेवा समिति के द्वारा कराया गया विशाल परीक्षा का आयोजन

प्री नवोदय परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र/ छात्राओं को मेडल ट्रॉफी एवं नगद रुपए का पुरस्कार देकर किया गया सम्मानित

मंगलपुर कानपुर देहात

प्री नवोदय परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र/ छात्राओं को मेडल ट्रॉफी एवं नगद रुपए का पुरस्कार देकर किया गया सम्मानित

ग्रामीण शिक्षा उत्थान एवं मानव सेवा समिति के द्वारा पिछले कई वर्षों से छात्र/छात्राओं की प्रतिभा को परखने के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन किया जाता रहा है उसी मुहिम के तहत इस बार प्री -नवोदय ,प्रतियोगी एवं राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित अभ्यास परीक्षाओं का आयोजन किया गया जिसमें प्री -नवोदय अभ्यास परीक्षा में 149 बच्चों ने, प्रतियोगी परीक्षा में 44 बच्चों ने, और राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में 56 बच्चों ने, प्रतिभाग किया ।

प्री -नवोदय अभ्यास परीक्षा में रसूलाबाद से राज नन्दिनी ने 100 में 87 अंक पाकर प्रथम स्थान प्रप्त किया ,राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में रसूलाबाद के विष्णु प्रताप ने 180 में 146 अंक पाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया ,प्रतियोगी परीक्षा में मंगलपुर के लोकेन्द्र सिंह ने 100 में 51 अंक पाकर प्रथम स्थान पाया।वही टॉप20 छात्र/छात्राओं को मेडल ,ट्राफी ,प्रमाण पत्र एवं नगद धनराशि देकर उनके उत्साहवर्धन के लिए सम्मानित किया गया।

विज्ञापन

एस के आई टी कालेज के डायरेक्टर विवेक कुशवाहा ने कहा कि इस परीक्षा का मुख्य उद्देश्य है कि बच्चों को परीक्षाओं के बारे में जानकारी देना की अगामी समय में होने वाली राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा एवं प्री नवोदय अभ्यास परीक्षा में कैसे और किस प्रकार के प्रश्न आयेंगे उनको कैसे हल किया जाये हल करने का तरीका भी बताया गया।वहीं समिति संचालक महेन्द्र वर्मा ने कहा कि ऐसी परीक्षाओं से बच्चों के अन्दर आत्म विश्वास बढ़ता है औऱ उनको अपनी तैयारी का सही से आँकलन भी हो जाता है।

विज्ञापन

वहीं प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष दीपक कटियार ने कहा कि ऐसी परीक्षाओ से बच्चों के अन्दर कम्पटीशन की भावना पैदा होती है।और बच्चों के अंदर का भय ख़त्म हो जाता है।इस मौके पर गौरव राजपूत।अमित कुशवाहा , विमल ,प्रियम वर्मा ,अजब सिंह ,राकेश प्रजापति ,शिवांश , सौरभ कमल ,बीरेंद्र शाहू,, शिवा ,प्रदीप ,शुभम चौबे, छोटू निषाद ,ओम प्रकाश ,महेन्द्र ,अतुल ,आदेश ,शिवम कामरिया आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button