विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम सरगांव बुजुर्ग गांव में आयोजित
भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के दौरान इटावा सांसद रामशंकर कठेरिया ने लोगों को शासन द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
कानपुर देहात:-डेरापुर तहसील क्षेत्र के नाथू गांव में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के दौरान इटावा सांसद रामशंकर कठेरिया ने लोगों को शासन द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
भारत सरकार द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा में इटावा सांसद रामशंकर कठेरिया ने डेरापुर के नंथू गांव में लोगो को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकरी योजनाओं के प्रचार प्रसार के विषय में जानकारी दी ।
विकसित भारत संकल्प यात्रा सरगांव बुजुर्ग गांव में परिषदीय विद्यालयों के मेधावी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में इटावा सांसद रामशंकर कठेरिया ने वृद्धा पेंशन, उज्ज्वल, बिजली, राशन, आवास, शौचालय, गोल्डन कार्ड, आयुष्मान कार्ड सहित अन्य योजनाओं के बारे में लोगों को बताया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए वही कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख रूबी दुबे के पति मोहित दुबे ,नेहरू युवा केंद्र से युवा मंडल अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह ने युवाओं को मेरा भारत पोर्टल की जानकारी दी व रजिस्ट्रेशन कराए कार्यक्रम में डीडीओ, वीडीओ, एडीओ पंचायत सतीश कुमार, युवा कल्याण विभाग के राहुल वर्मा, नेहरू युवा केंद्र से अनामिका तिवारी, करन प्रताप सिंह स्वयं आदि मौजूद रहे।