बलवंत हत्याकांड- बचाव पक्ष के प्रार्थनापत्र पर आरोप पर सुनवाई होगी आज
बलवन्त सिंह हत्याकांड मामले की सुनवाई माननीय अपर जिला जज पंचम की अदालत में चल रही है।अदालत ने मामले में सुनवाई के लिए 21 दिसंबर की तिथि नियत की है।
कानपुर देहात बलवन्त सिंह हत्याकांड मामले की सुनवाई माननीय अपर जिला जज पंचम की अदालत में चल रही है।बुधवार को अदालत में बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने आरोप के बिंदु पर अपना पक्ष रखने के लिए अदालत से समय की मांग की इसपर अदालत ने मामले में सुनवाई के लिए 21 दिसंबर की तिथि नियत की है।
शिवली क्षेत्र के सरैया लालपुर के रहने वाले व्यापारी बलवंत सिंह की 12 दिसंबर 2022 को पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी ।मामले में तत्कालीन एसओ जी प्रभारी सहित अन्य पुलिस कर्मियों के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।मामले में एस ओ जी प्रभारी सहित आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।
मामले की सुनवाई माननीय अपर जिला जज पंचम श्री दुर्गेश जी की अदालत में चल रही है। वादी पक्ष के अधिवक्ता जितेंद्र प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि बुधवार को अदालत में बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने आरोप के बिंदु पर सुनवाई के लिए समय की मांग की इसपर अदालत ने मामले की सुनवाई के लिए 21 दिसंबर की तिथि नियत की है।इस दौरान सभी आरोपी अदालत में उपस्तिथि रहे वहीं आरोपी सोनू यादव के बीमार होने के कारण अदालत में पेश नहीं किया गया।