नाजायज स्मैक के साथ एक अभियुक्त आया पुलिस की गिरफ्त में
औरैया बिधूना पुलिस ने अपने मजबूत सूचना तंत्र के सहयोग से नाजायज स्मैक के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती चारू निगम व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया दिगम्बर कुशवाहा के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व क्षेत्राधिकारी बिधूना के निकट पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी बिधूना श्रीकेत भारती के नेतृत्व में थाना बिधूना पुलिस टीम ने गस्त/चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त प्रताप सिंह उर्फ पप्पू पुत्र मैकूलाल निवासी पावरहाउस वाली गली आदर्शनगर बिधूना थाना बिधूना जनपद औरैया को मय 09 ग्राम स्मैक के साथ रोडवेज बस स्टैण्ड के पास से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध मुकदमा अपराध संख्या 512/2023 धारा 8/21 NDPS ACT एक्ट पंजीकृत करके उसे माननीय न्य़ायालय के समक्ष पेश किया गया है.. उपरोक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी करने मेंउ0नि0 मूलेन्द्र सिंह का सराहनीय योगदान रहा।