ई खसरा पड़ताल का हुआ शुभारंभ,आमुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ संपन्न
कानपुर देहात उ0प्र0 शासन द्वारा रबी 2023-24 फसल चक्र हेतु ई-खसरा पडताल का शुभारम्भ एवं आमुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया
कानपुर देहात उ0प्र0 शासन द्वारा रबी 2023-24 फसल चक्र हेतु ई-खसरा पडताल का शुभारम्भ एवं आमुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, शासन स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में माननीय कृषि मंत्री उत्तर प्रदेश श्री सूर्य प्रताप शाही, मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश श्री दुर्गा शंकर मिश्र, अपर मुख्य सचिव-कृषि श्री देवेश चतुर्वेदी, श्रीमती मनीषा त्रिपाठी आयुक्त राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश, द्वारा प्रतिभाग किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में अवगत कराया गया कि इस एप के माध्यम से प्रदेश में बोई जाने वाली फसलों के आच्छादन का डाटा डिजिटल क्राप सर्वे के माध्यम से संरक्षित किया जायेगा। जिससे विभिन्न फसलों के क्षेत्रफल, उत्पादन एवं उत्पादकता का त्रुटिरहित रिकार्ड प्राप्त होगा, एवं केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा कृषकों के हित में संचालित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन एवं किसानों को इसका लाभ प्रदान करने में सुविधा होगी।
जनपद स्तर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), कानपुर देहात की अध्यक्षता में जनपद के समस्त लेखपालों एवं कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारियेां यथा प्राविधिक सहायक, बी0टी0एम0 एवं ए0टी0एम0 द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया । उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में अतिरिक्त मजिस्ट्रेट कानपुर देहात, उप कृषि निदेशक कानपुर देहात, जिला कृषि अधिकारी कानपुर देहात, भूमि संरक्षण अधिकारी, कानपुर देहात एवं उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी, कानपुर देहात उपस्थित रहे।