नाबालिक के साथ छेड़खानी करने की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक नाबालिग बालिका के साथ छेड़खानी की घटना को अंजाम देने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया
कानपुर देहात थाना मूसानगर पर पंजीकृत अभियोग में थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक नाबालिग बालिका के साथ छेड़खानी की घटना को अंजाम देने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।
मालूम हो कि अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर, जोन कानपुर आलोक सिंह व पुलिस उपमहानिरीक्षक कानपुर, रेंज कानपुर, जोगेन्द्र कुमार के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक जनपद कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में अपराध नियंत्रण की दिशा में महिला सम्बन्धी अपराधों/घटनाओं की रोकथाम एवं खुलासे हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान ।
थाना मूसानगर पर दिनांक 09.01.2024 को वादी श्री टिंकू गौतम पुत्र श्री रामआसरे निवासी ग्राम खिरियनपुरवा थाना मूसानगर जनपद कानपुर देहात द्वारा पंजीकृत कराए गए मु0अ0सं0 06/2024 धारा 363/354क/354ख/323/504/506 भा0द0वि0 व धारा 9M/10 लैगिंग अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम बनाम एक अभियुक्त सुमित पुत्र शिवशंकर निवासी ग्राम खिरियनपुरवा थाना मूसानगर जनपद कानपुर देहात में मुखबिर की सूचना पर थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए बुधवार को अभियुक्त सुमित उपरोक्त को गजनेर तिराहा से गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार शुदा अभियुक्त को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा जा रहा है। उपरोक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी करने में उप निरीक्षक कमलेंद्र सिंह चौहान एवं कांस्टेबल अभिषेक कुमार का सराहनीय योगदान रहा।