एक उम्मीद जन कल्याण सेवा समिति के कार्यालय का महिलाओं के सम्मान के साथ हुआ उद्घाटन
एक उम्मीद जन कल्याण सेवा समिति के कार्यालय का उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ।संस्था ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा का प्रचार प्रसार कर रही है।
विनय कुमार Ass न्यूज़ कानपुर देहात,एक उम्मीद जन कल्याण सेवा समिति के बहुउपयोगी कार्यालय का उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ यह संस्था जिले के विभिन्न गांवों व क्षेत्र कानपुर देहात के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर शिक्षा व महिला सम्मान एवं दीन दुखियों की मदद के लिए अग्रिम भूमिका निभाने का दर्द दायित्व निभा रही हैं। इसी क्रम में पूरे जिले वह अन्य क्षेत्रों में भाव रूप देने व विकसित करने के उद्देश्य से कुमारी दीक्षा यादव जी द्वारा जिला कार्यालय का शुभारंभ किया गया।
इस मौके पर सचिव कुमारी दीक्षा यादव जी का क्षेत्र की महिलाएं शीला कुशवाहा कीर्ति गौतम प्राची यादव रक्षा कुमारी व धीरेंद्र सिंह यादव मनोज कुमार यादव सिकंदरा रोहित यादव दीपक यादव बडके पाल मंजीत यादवअनु सविता सुमित यादव जितिन यादव कल्लू यादव आदि लोगों ने द्वारा भव्य स्वागत किया और सम्मान किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम में खुशी का नजारा था इस मौके पर एक उम्मीद की सचिव कुमारी दीक्षा यादव जी ने उपस्थित सभी महिलाएं व बच्चों व बड़े बुजुर्गों ने सम्मान किया एवं कुमारी यादव ने कहा कि सभी माताए वह पहले बड़े बुजुर्ग भाई बंधु अपने बच्चे व बच्चों की शिक्षा पर पूरा ध्यान दें एवं किसी प्रकार की समस्या होने पर आप हमें सूचित करें जिस समय पर आपकी पूर्ण रूप मदद की जा सके कुमारी दीक्षा यादव ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे को लेकर बच्चियों का सहयोग करने का प्रण लिया है।