उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़
खम्भौली गांव में देर रात निकाले जा रहे ताजिया जुलूस के दौरान हुआ बवाल दोनो समुदायो के बीच जमकर मारपीट हुई
खम्भौली गांव में देर रात निकाले जा रहे ताजिया जुलूस के दौरान किसी बात को लेकर आपस में बवाल हो गया। तथा दोनो समुदायो के बीच जमकर मारपीट हुई.
खम्भौली गांव में देर रात निकाले जा रहे ताजिया जुलूस के दौरान किसी बात को लेकर आपस में बवाल हो गया ,तथा दोनो समुदायो के बीच जमकर मारपीट हुई.
ब्रेकिंग बांगरमऊ उन्नाव-
बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के खम्भौली गांव में देर रात निकाले जा रहे ताजिया जुलूस के दौरान किसी बात को लेकर आपस में बवाल हो गया। तथा दोनो समुदायो के बीच जमकर मारपीट हुई. बतायाजा रहा है की दोनो समुदायो में काफी समय तक रहा तनाव।मौके पर पहुँचे अतिरिक्त मजिस्ट्रेट उदित नारायण सेंगर, बांगरमऊ एसडीएम नूपुर गोयल, सीओ विजय आनंद, तहसीलदार दिलीप कुमार,थानाध्यक्ष फूल सिंह अतिरिक्त मजिस्ट्रेट, उदित नारायण सेंगर ने दोनो पक्षों को लेकर बहुत सी बातचीत।प्रशासन की सूझबूझ से इस बड़े बवाल शांत कराया गया फिर दोनो समुदायो से बातचीत कर पूर्व क्रय विक्रय समिति अध्यक्ष रणरंजय प्रताप सिंह उर्फ मोनू सिंह ने विवाद शांत कराया। फिर भारी पुलिस बल की देखरेख मे जुलूस पुनः शुरू कर निकला गया।
ये भी पढ़े -पुजारी द्वारा फर्जी समिति बनाकर मंदिर पर कब्जा करने का लेकर लगाए गए गंभीर आरोप