चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दोअभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कानपुर देहात थाना शिवली पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 02 अभियुक्तों को चोरी की मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार कर लिया |
कानपुर देहात थाना शिवली पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 02 अभियुक्तों को चोरी की मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार कर लिया |
कृपया अवगत कराना है कि अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर आलोक सिंह व पुलिस महानिरीक्षक रेन्ज कानपुर प्रशान्त कुमार के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में अपराध नियन्त्रण की दिशा में घटनाओं की रोकथाम व खुलासे हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान ‘जागते रहो’ के क्रम में शुक्रवार को थाना शिवली पुलिस टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान अभियुक्त विशाल पुत्र शेर सिंह निवासी सहनापुर थाना तिर्वा जनपद कन्नौज उम्र 19 वर्ष, समीर पुत्र आसिफ निवासी मोहल्ला बौद्धनगर तिर्वा जनपद कन्नौज उम्र 19 वर्ष को मय चोरी की एक मोटर साइकिल सुपर स्पलेण्डर बिना नम्बर प्लेट, सहित गिरफ्तार कर लिया |
पुलिस ने बताया बरामद मोटर साइकिल के सम्बन्ध में थाना कोतवाली कन्नौज में मु0अ0सं0 12/24 धारा 379 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत है.| बरामदगी के आधार पर उपरोक्त अभियुक्तगण के विरुध्द थाना शिवली पर मु0अ0सं0 05/2024 धारा 41/102 दं0प्र0सं0 व 411 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया है एवं गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण को आवश्यक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है|
पुलिस हिरासत में एक गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि उक्त मोटर साइकिल उसने मोहल्ला सराय मीरा बाजारिया जी0टी रोड कन्नौज से चोरी की थी|उपरोक्त दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने मेंउ0नि0 मोहम्मद हासिक, हे0का0 520 दिलीप सिंह, का0 379 अनुज सिंह, का0 930 सुमित का सराहनीय योगदान रहा|