दबंगों ने युवती को पीट पीटकर किया अधमरा
मंगलपुर थाना क्षेत्र के जसापुर गांव में मामूली बात को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई
ब्यूरो चीफ शिवगणेश द्विवेदी
कानपुर देहात:मंगलपुर थाना क्षेत्र के जसापुर गांव में मामूली बात को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई । जिसमें एक पक्ष के युवक और एक महिला ने एक किशोरी पर लाठी डंडों से हमला कर उसे घायल कर दिया । जिससे किशोरी मौके पर ही बेहोश हो गई । सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने घायल किशोरी को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवासपुर भर्ती कराया । जहां मौजूद चिकित्सक ने उपचार शुरू किया है।
जानकारी के मुताबिक मंगलपुर क्षेत्र के जसापुर गांव निवासी केशव कुमार आरोप लगाते हुए बताया कि पड़ोस के ही रहने वाले कुंवर सिंह और उसकी पत्नी लाली ने बेवजह उसकी बेटी के साथ गाली गलौज की । जिसका विरोध करने पर लाठी डंडों से पीट कर घायल कर दिया । जिससे उसकी पुत्री आशा मौके पर बेहोश हो गई । सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने घायल किशोरी को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवासपुर भर्ती कराया इसके बाद पीड़ित ने मंगलपुर थाने पहुंचकर तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है थाना प्रभारी मंगलपुर जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि मामले में जांच पड़ताल की जा रही है जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।