नकली ब्रांड मोनो जिंक बेचता था दुकानदार उर्वरक दयाल कम्पनी की टीम ने मारा छापा
नकली ब्रांड मोनो जिंक बेचता था दुकानदार उर्वरक दयाल कम्पनी की टीम ने मारा छापा सैकड़ो की नकली ज़िंक को किया नस्ट नाबूत
नकली ब्रांड मोनो जिंक बेचता था दुकानदार उर्वरक दयाल कम्पनी की टीम ने मारा छापा सैकड़ो की नकली ज़िंक को किया नस्ट नाबूत
लालू रसूलाबाद कानपुर देहात –
आप सभी को बताते चले आज लालू में मिश्रा खाद भण्डार की दुकान पर उर्वरक दयाल कम्पनी की एक टीम ने छापा मारा ,तो उस दौरान दुकान में बहुत ही अधिक मात्रा में नकली ब्रांड मोनो ज़िंक बरामद किया गया। दयाल कंपनी की टीम ने खाद विक्रेता की दुकान के सामने काफी मात्रा में नकली जिंक को नष्ट कर दिया।इससे लोगो के फसलों पर बहुत ही गहरा प्रभाव पड़ रहा है लोग आंक मीचकर ब्रांड पर भरोसा क्र खरीद लेते है लेकिन उन्हें क्या पता ही उनके साथ बहुत बड़ा धोखा किया जा है। खाद विक्रेता अशिक्षित
ग्रामीण किसानों को नकली मोनो जिंक देकर असली ब्रांड ज़िंक के पैसे लेता था. दुकानदार किसानों के साथ बहुत ही लम्बे समय से जिंक बिक्री में जमकर कर रहा था। खाद विक्रेता द्वारा लंबे समय से बेची जा रही नकली जिंक का दयाल कंपनी की टीम ने किया भंडाफोड़ कर दिया। जिससे किसानो में लम्बी राहत की सास ली. बताया जा रहा है की खाद विक्रेता लगभग 10 वर्षों से ऐसे ही नकली जिंक बेच रहा था. खाद विक्रेता ने किसानों को ऐसे ही लूट कर नकली जिंक बेच कर कमाए बीसों लाख रूपये। 70 रूपए कीमत की नकली जिंक को किसानों में 500 सौ रुपए में बेचता था.
ये भी पढ़े-लड़कियों के Private VIDEO बनाती थीं 3 छात्राएं, रंगे हाथों पकड़ी गईं, और क्या हुआ ?…