बाढ़ के बाद कम हुए पानी से आई कटान का जायजा लेने पहुंचे नायब तहसीलदार
जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे के निर्देश पर नायब तहसीलदार साक्षी राय ने बांगरमऊ के लोगो का जायजा लिया।गंगा नदी से दूर रहने और सुरक्षित रहने की बात कही।
जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे के निर्देश पर नायब तहसीलदार साक्षी राय ने बांगरमऊ के लोगो का जायजा लिया।गंगा नदी से दूर रहने और सुरक्षित रहने की बात कही।
बांगरमऊ उन्नाव
आप सभी को बता दें इस समय लगातार कई दिनों से बराबर बारिश होने के कारण गंगा नदी का जल स्तर बहुत ज्यादा बढ़ गया है जिससे कि आसपास के गांवों में पानी घुसने की असंका बताई गई है।वही जिलाधिकारी अपुर्वा दुबे के निर्देश पर नायब तहसीलदार साक्षी राय ने बांगरमऊ क्षेत्र गावों में आई गंगा नदी से बाढ़ के बाद पानी घटने पर गंगा किनारे कटान होने का शुक्रवार शाम जायजा लिया। उन्होंने ने ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुनकर निस्तारण करने का भरोसा दिया। बताया कि पानी कम होने से जो कटान हो रही है इससे की सब लोग नदी के किनारे से बहुत दूर रहे और सुरक्षित रहे नही तो कभी भी कोई खतरा हो सकता है।
उन्होंने बताया कि इसी के साथ ही गंगा किनारे न जाने के लिए ग्रामीणो को जानकारी भी दी।सभी लोगो ये बताया कि सभी सावधानी का प्रयोग करे और बरसात के मौसम में सुरक्षित रहे।