हाईवे पर खड़े ट्रक से टकराया ट्राला, एक की मौत,केबिन काटकर निकाला गया
हाईवे पर खड़े ट्रक से टकराया ट्राला, एक की मौत,केबिन काटकर निकाला गया ट्राला चालक का शव, हाईवे पर लगा भीषण जाम
कानपुर देहात
वही हाईवे पर खड़े ट्रक में पीछे से आ रहे ट्राले की जोरदार भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि ट्राला के केबिन के परखच्चे उड़ गए और ट्राला चालक की मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज और घटना की जानकारी ट्रांसपोर्टर को दी।
क्या है पूरा मामला
आप सभी को बताते चलें कि राजस्थान बीकानेर छतरगढ़ सत्तासर गांव के ट्राला चालक आशिक अली (42) ट्राला लेकर कानपुर की तरफ जा रहे थे। इस दौरान एनएच के रनियां रिलायंस पेट्रोल पंप के पास पहुंचे थे कि हाईवे पर खड़े ट्रक से पीछे से जा टकराए। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्राला की केबिन क्षतिग्रस्त हो गया और आशिक अली की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों से मिली घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद केबिन काटकर चालक के शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
घंटों लगा रहा हाइवे पर जाम-
हादसे के बाद रोड पर कई घंटों जाम लगा रहा। घटना को लेकर थाना प्रभारी रनियां कपिल दुबे ने बताया कि हादसे की जानकारी ट्रांसपोर्टर व ट्रक चालक के परिजनों को दे दी गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।