उत्तर प्रदेश

कानपुर देहात में खुदवाये जा रहे है नाले में कुछ दबंगो ने किया विरोध

स्वच्छता अभियान के तहत खुदवाये जा रहे नाले में कुछ दबंगों के द्वारा किया जा रहा विरोध

स्वच्छता अभियान के तहत खुदवाये जा रहे नाले में कुछ दबंगों के द्वारा किया जा रहा विरोध

@assnewsportal

कानपुर देहात
संदलपुर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कठरा में गाँव के अंदर बने तालाब से गाँव के बाहर रजवाहा में पानी जाने के लिये एक नाले का निर्माण वर्ष 2012 में क्षेत्र पंचायत द्वारा बनवाया गया था. जिसको गाँव के ही ऋतिक उर्फ़ (मिंटू) व सुशील के द्वारा नाले को तोड़कर अपने खेत में मिला लिया गया है। नाले में बांध लगाकर पानी रोक दिया गया, जिससे की वहाँ जलभराव की समस्या होने लगी तथा वहां पर जिन लोंगो के मकान बने हुए है उनको बीमारी का डर व रास्ता में आने जाने की बहुत बड़ी समस्या होने लगी। ज़ब इस बात की शिकायत वहाँ के ग्रामींणो ने ग्राम प्रधान कमलेश से की तो ग्राम प्रधान कमलेश ने महात्मा गाँधी रोजगार मनरेगा योजना के तहत जिसकी लागत 1.60 लगभग नाले की खुदाई चालू करवा दी वही ज़ब इस बात की जानकारी नाला तोड़ने वाले लोगो को पता चला तो वो लोग इसका विरोध करने लगे व फर्जी शिकायते करने लगे। वहीं गाँव के हीं जिन लोंगो के यहाँ जलभराव हो रहा है उनमें संजय, धर्मपाल, वीरसाहय, सत वंत, शांतिदेवी, सरिता, सोनी आदि लोंगो ने बताया की हम लोग एक साल से भी ज्यादा समय से जलभराव की समस्या से जूझ रहे है, कई बार शिकायत भी की जा चुकी है ,फिर भी किसी अधिकारी द्वारा समस्या का समाधान नहीं किया गया है. वहीं ग्राम प्रधान ने बताया है की जलभराव की समस्या को देखते हुए मेरे द्वारा कार्य चालू कराया लेकिन कुछ लोग इसका विरोध कर रहे है, जबकि जलभराव से कई घरों को अपने चपेट में ले चुका है जबकि वहाँ लगातार बीमारी का खतरा बना हुआ है वहीं ग्राम प्रधान ने बताया है की तहसील दिवस में शिकायत भी की जा चुकी है ,जिसमे खंडविकास अधिकारी संदलपुर को जाँच कर आख्या देने के लिए कहा गया है, ज़ब खंड विकास अधिकारी से बात करने की कोशिश की गई जिनका मोबाइल बंद था वहीं जब तहसीलदार से बात करने की कोशिश की गई तो उनका फोन रिसीव नहीं हुआ एस डीएम का भी नंबर बंद था यैसे में किसी से बात नहीं हो सकी है हम लोग जल्दी से जल्दी समस्या का निदान करने की कोशिश में लगे हुए है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button