क्षेत्राधिकारी सदर अरुण कुमार सिंह का सीतापुर हुआ तबादला
पुलिस अधीक्षक ने सी.ओ.सदर अरुण कुमार सिंह को स्मृति चिन्ह देकर विदाई देते हुए उनके स्वस्थ एवं खुशहाल जीवन की दी शुभकामनाएं
कानपुर देहात क्षेत्राधिकारी सदर अरुण कुमार सिंह का जनपद कानपुर देहात से शासन ने सीतापुर जनपद के लिए तबादला कर दिया मंगलवार को शासन के आदेश के तहत सी.ओ सदर अरुण कुमार सिंह जनपद से कार्य मुक्त हो गए।क्षेत्राधिकारी सदर अरुण कुमार सिंह को एक कार्यक्रम आयोजित करके विदाई दी गई इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक ने उन्हें माला फूल बुके व स्मृति चिन्ह एवं उपहार भेंट करके उनके बेहतर भविष्य की कामना करते हुए उन्हें भावभीनी विदाई दी।
बताते चलें कि मंगलवार को क्षेत्राधिकारी अकबरपुर श्री अरुण कुमार सिंह का स्थानांतरण जनपद सीतापुर होने पर जनपद के पुलिस अधीक्षक बीबी जीटीएस मूर्ति ने उन्हें पुष्प-माला, बुके व स्मृति चिन्ह एवं उपहार भेंट कर उनके बेहतर भविष्य की कामना करते हुए भावभीनी विदायी दी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने उनके स्वस्थ,खुशहाल जीवन की शुभकामनाएं भी दी,इस मौके पर प्रमुख रूप से अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय आदि उपस्थित रहे।