अपने कमरे में लटकता मिला SHO का शव, थाना प्रभारी की मौत से पुलिस विभाग में मचा हड़कंप
सफीपुर कोतवाली में प्रभारी (SHO) पद पर तैनात इंस्पेक्टर का शव उनके कमरे में ही लटकता मिला देख विभाग में हड़कंप मच गया है।
सफीपुर कोतवाली में प्रभारी (SHO) पद पर तैनात इंस्पेक्टर का शव उनके कमरे में ही लटकता मिला देख विभाग में हड़कंप मच गया है।
उत्तर प्रदेश। सफीपुर कोतवाली में प्रभारी (SHO) पद पर तैनात इंस्पेक्टर का शव उनके कमरे में ही लटकता मिला देख विभाग में हड़कंप मच गया है। ऐसी अशंका जताई जा रही है कि SHO ने अपने ही सरकारी आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या की है। हालांकि मौत की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है. लेकिन बताया जा रहा है एसएचओ ने पारिवारिक विवाद की बजह से अपनी आत्महत्या की है। पुलिस अभी मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी है।
सुचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मी –
जानकारी के अनुसार, एसएचओ सफीपुर अशोक कुमार का शव उनके सरकारी आवास में फंदे से लटकता मिला है। एसएचओ को बुलाने गए सिपाही ने कमरे में लगे पंखे के हुक से शव लटकता देखा तो चीख पुकार मच गई। थाने में मौजूद अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी तुरंत पुलिस अधीक्षक को दी। सूचना मिलते ही एसपी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है-
एसएचओ रविवार रात लगभग 11 बजे अपनी टोली के साथ आगामी मुहर्रम के त्योहार के चलते क्षेत्र के पीखी गांव से गस्त से वापस लौटे थे। इसके बाद एसएचओ ने पुलिसकर्मियों से एक घंटे बाद दोबारा गस्त जाने की बात कह तैयार रहने को कहा। एक घंटे बाद जब सिपाही उन्हें बुलाने आवास पर पहुंचा तो वहां का नजारा देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। सूचना पर पहुंचे एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा और अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर ने बताया की प्रथम दृष्टया मामला पारिवारिक विवाद में आत्महत्या का लग रहा है। फिलहाल, पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।