थाना मंगलपुर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन
कानपुर देहात, थाना मंगलपुर परिसर में शनिवार को थाना प्रभारी मंगलपुर की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया ।
कानपुर देहात, थाना मंगलपुर परिसर में शनिवार को थाना प्रभारी मंगलपुर की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया । जिसमें कानूनगो बसंतलाल व थाना प्रभारी मंगलपुर ने फरियादियों की शिकायतें सुनी । साथ ही डेरापुर कानूनगो ने संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द शिकायतों को निस्तारण करने के निर्देश दिए । प्रदेश शासन के निर्देश के अनुसार मंगलपुर थाना परिसर में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न हुआ । जिसमें कुल 11 शिकायतें पंजीकृत हई ।
जिसमे सर्वाधिक 08 शिकायतें राजस्व से आई ।अन्य में 3 शिकायतें पुलिस की आयी । पुलिस की एक शिकायत का त्वरित निस्तारण किया गया । जिसमे कानूनगो ने सभी शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए गए । इस मौके पर थाना प्रभारी मंगलपुर जनार्दन प्रताप सिंह, संदलपुर चौकी प्रभारी अवनीश वर्मा , कंचौसी चौकी इंचार्ज धीरेंद्र सिंह, कानूनगो बसंतलाल, लेखपाल. परबिंद ,एस आई जितेंद्र , नियाज हैदर , यतेंद्र सिंह, दरोगा संजीव, प्रिन्स कुमार , कमल किशोर , प्रविन्द सिंह सहित सिकंदरा तहसील के कानूनगो चिरौनजीनाथ लेखपाल मानसिंह आदि लोग उपस्थित रहे ।